scriptThis item was distributed in the name of Minister Yadav in the ujjain. | उज्जैन में आचार संहिता में मंत्री यादव के नाम पर बांट दी यह वस्तु...मचा हंगामा | Patrika News

उज्जैन में आचार संहिता में मंत्री यादव के नाम पर बांट दी यह वस्तु...मचा हंगामा

locationउज्जैनPublished: Oct 17, 2023 12:42:17 pm

वार्ड क्रमांक 45 में झोले में रखकर दिवार घड़ी बांटते दिखे भाजपाई कार्यकर्ता, कांग्रेस बोली-भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही, आचार संहिता का सरासर उल्लंघन

 मंत्री यादव के फोटो लगी घड़ी बांटने का वीडियो वायरल
भाजपा के दक्षिण विधानसभा से उम्मीदवार व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एक बार फिर विवादों में

उज्जैन। भाजपा के दक्षिण विधानसभा से उम्मीदवार व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एक बार फिर विवादों में है। चुनावी आचार संहिता के दौरान मंत्री यादव के फोटो लगी घड़ी बांटने का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें भाजपाई कार्यकर्ता झोले में घडिय़ों रखकर लोगों को बांटते दिख रहे है। बड़ी बात यह कि मंत्री यादव के फोटो वाली घडिय़ा कांग्रेस के वार्ड में बांटी जा रही है।
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता में मंत्री यादव के फोटो लगी घडिय़ां वार्ड क्रमांक ४५ में मतदाताओं को बांटी जा रही है। सोमवार शाम को वायरल वीडियेा में दिख रहा है कि भाजपा का रूपट्टा पहने तीन-चार भाजपाई एक दुकान के बाहर रुक रहे है। इनमें से एक व्यक्ति के पास झोल में घडिय़ां रखी हुई है। एक व्यक्ति एक दुकानदार को देते हुए जाते दिख रहा है। घड़ी देने के बाद भाजपा कार्यकर्ता संबंधित व्यक्ति के हाथ भी जोड़ रहे है। क्षेत्र के रहवासी बता रहे हैं वीडियो में घडिय़ां बांटते मंडल उपाध्यक्ष व वार्ड से पार्षद चुनाव लड़े ार्मेंद्र बरुआ, रामसिंह लोदवाल, राजकुमार बंशीवाल, अशोक जोशी सहित अन्य लोग है।
वार्ड में यह घडिय़ां अन्य लोगों को भी बांटी गई। दरअसल यह वार्ड कांग्रेस का है। यहां से कांग्रेस पार्षद राजेंद्र गब्बर कुंवाल जीते है। आशंका जताई जा रही है कि कांग्रेसी वार्ड में मतदाताओं केा भाजपा और मंत्री यादव को वोट देने के लुभाने के इरादे से घडिय़ां बांटी गई है। उल्लेखनीय है कि मंत्री यादव के पिछले चुनाव में भी नोट बांटने का फोटो वायरल हुआ था। इस पर उन्होंने
मंत्री यादव की फोटो वाली ५ हजार घडिय़ां बांटी
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के फोटो व नामवाली करीब ५ हजार घडिय़ां दक्षिण विधानसभा के पांच भाजपा मंडलों में बांटी जा रही है। भाजपा सूत्र बता रहे हैं कि इनकी जिम्मेदारी वार्ड के हारे व जीते पार्षदों को दी गई है। यह घडिय़ां खासतौर पर व्यावसायिक दुकानों को दी जा रही है।
यह है नियम
आदर्श आचार संहिता में मतदाताओं का रुपए, उपहार या अन्य लाभ नहीं दिए जा सकते है। चुनाव में उतरे प्रत्याशी न तो रुपए दे सकता है और ना ही वोट देने के लिए कोई प्रलोभन दे सकता है।
इनका कहना
मेरे वार्ड में भाजपा कार्यकर्ता मतदाताओं को घडिय़ां बांट रहे है। घड़ी पर मंत्री मोहन यादव का फोटो और पदनाम लिखा हुआ है। मैंने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की है।
-राजेंद्र गब्बर कुंवाल, कांग्रेस पार्षद
भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। मंत्री यादव के फोटो वाली घडिय़ां पहले से ही बांटी जा रही है। आचार संहिता में भी बांट रहे है तो सरासर उल्लंघन है। जिला निर्वाचन अधिकारी को कार्रवाई करना चाहिए।
- रवि भदौरिया, शहर अध्यक्ष कांग्रेस
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव के फोटो वाली वायरल वीडियो पुरानी है। आचार संहिता का किसी तरह उल्लंघन नहीं किया गया।
- दिनेश जाटवा, प्रवक्ता, भाजपा

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.