script12वीं में प्रदेश की मेरिट में खाचरौद की तनीषा को मिला यह स्थान | This place was found in Tarnisha of Khacharud in the state's merit in | Patrika News

12वीं में प्रदेश की मेरिट में खाचरौद की तनीषा को मिला यह स्थान

locationउज्जैनPublished: May 16, 2019 01:05:39 am

Submitted by:

Mukesh Malavat

आर्किटेक्ट बनने की चाह की चाह तनीषा की

patrika

Ujjain,merit,12th,nagda,region,board examination,

नागदा. माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे बुधवार घोषित हुए। हाइस्कूल और हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम दोपहर 11 बजे वेबसाइट पर अपलोड हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने मोबाइल फोन व वेबसाइट के माध्यम से बड़े ही उत्सुकता के साथ रिजल्ट जानना शुरू किया। खाचरौद, नागदा सहित ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं ने हायर सेकेंडरी की प्रदेश प्रावीण्य सहित जिले की सूची में अपना स्थान बनाया है। इसमें प्रदेश की सूची में नाम दर्ज करने वाली कक्षा 12वीं की छात्रा खाचरौद के सरस्वती स्कूल की है। दूसरी तरफ कक्षा 10वीं में भी जिले में पहला स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा गांव चापानेर के शासकीय स्कूल की है। सफल परिणामों में प्रायवेट स्कूल की अपेक्षा शासकीय स्कूल का रिजल्ट बेहतर रहा।
आर्किटेक्ट बनने की चाह
खाचरौद के सरस्वती स्कूल की प्रदेश सूूची में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली खाचरौद निवासी छात्रा तनीषा चावड़ा कहती है कि उनके सफल होने की सूचना स्कूल के टीचर अनुराग सर से मिली थी। कुछ पल के लिए तो विश्वास ही नहीं हो रहा था कि प्रदेश में स्थान मिला है। यह खबर सुनकर परिवार में खुशी का ऐसा मौका कभी नहीं आया। तनिषा कहती है कि मेरी सफलता का श्रेय स्कूल टीचर के अलावा परिवार को जाता है जिन्होंने मुझे हर वक्त सपोर्ट किया। आर्किटेक्ट ही बनने का मेरा सपना है। जिसके लिए मैंने पढ़ाई से कभी समझौता नहीं किया। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मैन टाइम टेबल बना रखा था। तनिषा को 500 में से 477 अंक मिले है।
इन विद्यार्थियों ने भी लहराया परचम
कक्षा 10वीं में 98 विद्यार्थियों में से 50 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा कुल 8 7 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उर्तीण हुए। कक्षा 10वीं में भूमिका पिता प्रकाश जटिया, हिमाषु पिता विजेन्द्र कुमार बुगालिया ने 94.8 0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, वहीं महेन्द्र पिता कमल सिंह गुर्जर ने 94.00 प्रतिशत अंक प्राप्त द्वितीय स्थान, सिमरन पिता विशालकुनहारे ने 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं में 128 विद्यार्थियों में से 35 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये तथा कुल 102 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उश्रीर्ण हुए। कक्षा 12वीं में विज्ञान समूह में शुभम पिता घनश्याम 89.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, वाणिज्य समूह में आंचल मंडोवरा ने 88 .6 0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, हरिओम झाला ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जन्मेजय उमा विद्यालय : संस्था जन्मेजय उमावि का प्रतिवर्षानुसार परिणाम श्रेष्ठ रहा। कक्षा 12वीं में अभिषेक पोरवाल ने 84 प्रतिशत तथा वर्षा राठौर 84 प्रतिशत, कीर्ति मालवीय ने 82 प्रतिशत, योगिन्द्र 81 प्रतिशत, सलोनी कैथूनिया 80 प्रतिशत अंक हासिल किया। वहीं कक्षा 10वीं में कोमल गुर्जर 94 प्रतिशत, स्नेहा पांचाल 93 प्रतिशत, नमन सोलंकी 90 प्रतिशत, शिवम सोलंकी 86 प्रतिशत, संध्या पाटीदार 85 प्रतिशत तथा भारती पाटीदार 81 प्रतिशत अंक हासिल किए।
मदर टेरेसा उमावित : मटर टेरेसा उमावि का परीक्षण परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 10वीं में शिवानी पिता मांगीलाल पाटीदार ने 88 प्रतिशत व आसिफ शाह ने 89 प्रतिशत अंक अर्जित किए है।
श्रीसत्य सांई कॉन्वेंट स्कूल : श्रीसत्य सांई कॉवेंट स्कूल में कक्षा 12वीं विज्ञान विषय से आयुषी शर्मा ने 88.2 प्रतिशत अंक अर्जित किए है। वहीं कक्षा 10वीं में सोनू पिता श्यामलाल पांचाल 89.2 प्रतिशत, गोपाल पिता राजेंद्र 87.4 प्रतिशत, करीना पिता कादीर शेख 82.8 प्रतिशत, शीतल पिता दशरथ सिंह 79.6 प्रतिशत अंक अर्जित किए है।
भारत कॉमर्स विद्यालय: भारत कॉमर्स विद्यालय का परीक्षा परिणाम बीते वर्ष के मुकाबले अव्वल श्रेणी का रहा। कक्षा 12वीं सांइस ग्रुप में विनोद वाघेला 80 प्रतिशत, बॉयो ग्रुप में प्रियंका प्रजापत 80.2 प्रतिशत, कॉमर्स ग्रुप में कीर्ति परमार 82.4 प्रतिशत अंक अर्जित किए। इसी प्रकार कक्षा 10वीं में निकिता मकवाना 88.4 प्रतिशत, अनुराग नायर 87.6 प्रतिशत, प्रिति गुप्ता 86.8 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो