scriptइस बार बहनों ने अपने भाइयों से लिया कुछ ऐसा संकल्प | This time the sisters took some resolutions from their brothers | Patrika News

इस बार बहनों ने अपने भाइयों से लिया कुछ ऐसा संकल्प

locationउज्जैनPublished: Aug 16, 2017 12:54:00 pm

Submitted by:

Gopal Bajpai

रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी तक बहने भाई की कलाई पर राखी बांध उनकी लंबी उम्र की कामना करती है।

patrika

word of addiction,Rakhi,promise,sister,brother,RakshaBandhan

बडऩगर. रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी तक बहने भाई की कलाई पर राखी बांध उनकी लंबी उम्र की कामना करती है। इसके बदले भाई बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है, लेकिन इस बार बहने भाई को राखी बांधकर पूजा की थाली में नशा छोडऩे का वचन रखने का कह रही है।

महिला सशक्तिकरण एवं एकीकृत बाल विकास द्वारा सशक्त परिवार सशक्त देश के तहत व्यसन मुक्ति एवं जनजागरण अभियान चलाकर रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी तक नगर की राखी एवं मिठाई की दुकानों, मंदिर व जनप्रतिनिधि के निवास पर जाकर कैलेंडर, पेंपलेट चस्पा किया है। इसमें बहन भाई के हाथों में राखी बांधकर भाई की लंबी उम्र, स्वास्थ्य, सुखद और सार्थक जीवन के लिए पूजा की थाली में कभी नशा नही करने का संकल्प रखने का वचन लेगी। 

नगर में बाल संरक्षण अधिकारी अमृता सोनी उज्जैन, सांख्यिकी अधिकारी एके परिहार ने विधायक मुकेश पंड्या, नगर पालिका अध्यक्ष मधु

शोभावत सहित शहर में लगी राखी, मिठाई की दुकानों पर इस संदेश के पेम्पलेट एवं कैलेंडर वितरण किए।
&सशक्त परिवार सशक्त देश के तहत व्यसन मुक्ति हेतु जनजागरण अभियान के तहत शहर की राखी की दुकानों एवं मंदिरों पर जाकर कैलेंडर लगाए गए है, व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जनप्रतिनिधियों को भी कैलेंडर दिए गए है। एके परिहार, सांख्यिकी अधिकारी, बडऩगर

उज्जैनी मनाई
चांपानेर (खाचरौद). कई दिनों से इंद्रदेवता की बेरूखी के चलते ग्राम चांपानेर में किसानों की फसले पानी की कमी के कारण खराब होने लगी है। इसको देखते हुए सोमवार को उज्जैनी मनाई गई। जिसमें पूरे गांव के नागरिकों ने खेत पर जाकर बाटी, चुरमे से इंद्रदेव को भोग लगाया एवं उनकी पूजन कर वर्षा की कामना की।

वाहन रैली निकाली

तराना. विहिप बजरंग दल तराना ने सोमवार अखंड भारत दिवस पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर से दोपहर 12 बजे वाहन रैली निकाली गई। रैली नयापुरा, पेट्रोल पंप, हाटपुरा, चुड़ी बाजार, तेजाजी चौक झंडाचौक बस स्टैंड, मदारबड़ मालीपुरा, उत्तारा चौराह होते हुए पुन: सरस्वती शिशु मंदिर पर समाप्त हुई। रैली से पूर्व विहिप उज्जैन विभाग संयोजक हेमंत व जिला कोषाध्यक्ष राम ओरा ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और अखंड भारत का संकल्प दिलाया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो