scriptBreaking : उज्जैन-जावरा मार्ग पर भीषण हादसा, तीन की मौत, दो गंभीर घायल | Three people died in road accident | Patrika News

Breaking : उज्जैन-जावरा मार्ग पर भीषण हादसा, तीन की मौत, दो गंभीर घायल

locationउज्जैनPublished: Jul 09, 2019 01:42:43 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

बीती रात उज्जैन-जावरा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

patrika

accident,injuries,death,road accidents,accidents,police,hospitals,ujjain hindi news,

उज्जैन. बीती रात उज्जैन-जावरा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को उज्जैन के जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

रात ढाई बजे हुई घटना
उज्जैन-जावरा मार्ग पर घिनोदा और लेकोडिय़ा के बीच भीषण हादसा हो गया। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना बायपास मार्ग पर हुई है। खाचरौद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 2.30 बजे के लगभग उज्जैन-जावरा बायपास मार्ग पर घिनोदा और लेकोडिय़ा के बीच भीषण हादसा हो गया। रात में अज्ञात वाहन नागदा की ओर से आ रही कार को टक्कर मार गया, जिसमें कार सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो गंभीर घायलों को उज्जैन रैफर किया गया है।

सभी लोग खाचरौद के निवासी हैं
मरने वालों में राकेश (30) पिता माधु निवासी खाचरौद, दीपक (26) पिता कैलाश सोनी निवासी मड़ावदा, पप्पू (28) पिता बाबूलाल गोयल निवासी खाचरौद है। घायलों में मनोज पिता मोहनलाल निवासी कुम्हारवाड़ी, राकेश पिता राधेश्याम बंबोरिया निवासी खाचरौद है। सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह खाचरौद पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू कर दी है।

पुल पर जा रही मां-बेटी को ट्रेन ने मारी टक्कर
सुमराखेड़ा. ग्राम हत्याखेड़ी में भयावह हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। मां-बेटी रेलवे पुल से गुजर रही थी। इसी दौरान पीछे से ट्रेन आ गई। दोनों कुछ समझ पाते, इतनी देर में ही टे्रन ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वे उछलकर नदी में जा गिरी और डूबने से उनकी मौत हो गई। कायथा थाने के एसआइ मुकेश रावत ने बताया सोमवार सुबह ९.३० हत्याखेड़ी निवासी रुखमाबाई (६५) पति दरियाव बेटी गट्टूबाई (३०) पिता दरियाव के साथ सुमराखेड़ा में हाट करने जा रही थी। हत्याखेड़ी एवं सुमराखेड़ा के बीच पडऩे वाले रेलवे पुल को मां-बेटी पार कर रही थी तभी मक्सी से आ रही खजुराहो-इंदौर एक्सप्रेस से टक्कर लग गई। टक्कर लगने के बाद दोनों नदी में गिर गई और डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव निकाले। तराना शासकीय अस्पताल के डॉ संदीप सूर्यवंशी ने बताया टे्रन की टक्कर से महिलाओं के पैर टूट गए व सीने में चोट आई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो