मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा ( गुडी पडवा ) पर उज्जैन का जन्मोत्सव , गौरव दिवस के रूप में शासन के द्वारा मनाया गया था। आयोजन कलेक्टर आशीष सिंह , नगर निगम कमीश्नर अंशुल गुप्ता व स्मार्ट सिटी सीइओ आशीष पाठक द्वारा संयोजित किया गया वहीं शहर की विभिन्न संस्था-संगठनों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन अंतर्गत शहर को सजाया गया, विभिन्न चौराहों पर रंगोली , रंगबिरंगी लाइटिंग , ध्वज आदि से सजावट की गई थी। इस कड़ी में लघु उद्योग भारती द्वारा महामृत्युंजय द्वार पर विशाल गुड़ी बांधी गई थी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी इसका अवलोकन किया था। गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड ने इस गुड़ी को विश्व की अब तक की सबसे बड़ी गुड़ी के रूप में दर्ज किया है। लघु उद्योग भारती की ओर से कार्यक्रम में उल्लास वैद्य , चरणजीत सिंह कालार , गिरीश जायसवाल , राजेश गर्ग , सुनील भावसार , सुमिना लिग्गा , सुनील पिठवे , अखिलेश नागर , बृजेश शिवहरे , ईश्वर पटेल , दिनेश लड्डा , जितेंद्र भाटी , अतीत अग्रवाल , आनंद दशोरा , अवधेश दशोरा , अनिल लिग्गा , तप्ति वैद्य , जितेंद्र जैन , अजय जैन , योगेंद्र पाटिल , दिलीप रोहरा , चंद्रगुप्तआ दी उपस्थित थे । जानकारी लघु उद्योग भारती की राष्ट्रीय सचिव , सीमा वैद्य ने दी ।
क्षयमुक्ति के लिये उज्जैन जिले को ब्रांज मेडल मिला
भारत सरकार के हेल्थ एण्ड फेमिली वेलफेयर विभाग द्वारा उज्जैन जिले को क्षयमुक्त उज्जैन जिला बनाने में किए गये उल्लेखनीय कार्य के लिए ब्रांज मेडल प सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को बृहस्पति भवन में उक्त प्रमाण-पत्र मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी और जिला क्षय अधिकारी डॉ.सुनीता परमार को उक्त मेडल व प्रमाण-पत्र भेंट करते हुए जिले के क्षयमुक्ति में लगे हुए स्वास्थ्य अमले को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि मप्र के मात्र दो जिलों को इस मेडल के लिए चुना गया है, जिसमें से उज्जैन एक है।