script

जंगल सफारी का आनंद लेना है तो उज्जैन आइए, वन्य प्राणी, हरियाली, तालाब से लेकर एडवेंचर गैम, साथ ही वह सब कुछ, जो कर दे रोमांचित

locationउज्जैनPublished: Jul 23, 2018 08:23:24 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

वन विभाग का नौलखी बीड में 55 हेक्टेयर में विकसित इको टूरिज्म पार्क बना आकर्षण का केंद्र, एक लाख से अधिक पौधे रोपे, तफरी के लिए बना 5 किमी लंबा मार्ग

patrika

wildlife,forest,Ujjain,Jungle Safari,pond,everything,enjoy,greenery,Maxi Road,

उज्जैन. वन विभाग की ओर से मक्सी रोड पर नौलखी बीड पर बनाया गया इको टूरिज्म पार्क इन दिनों शहरवासियों को जंगल सफारी सा आनंद दे रहा है। यहां लोगों को एडवेंचर गेम, विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षी, पेड़-पौधे, तालाब और हरियाली के बीच बने रास्ते लुभा रहे हैं। 55 हेक्टेयर में बने इस पार्क में वह सब कुछ है, जो एक नेशनल पार्क में होता है। बारिश के चलते इस पार्क की रंगत में इजाफा हो गया है। यहां चारों तरफ हरियाली छा गई है तो छोटे-बड़े सारे तालाब भर गए हैं। वहीं हरियाली के बीच बने करीब 5 किमी लंबा रास्ता लोगों को प्रकृति की नजदीकी से रूबरू करवा रहा है।
कभी घास थी, अब 1 लाख से ज्यादा पौधे
नौलखी बीड करीब 250 हेक्टेयर में फैली हुई है। वन विभाग ने वर्ष 2007 में इसे विकसित करना शुरू किया। इससे पहले यहां घास फैली हुई थी, लेकिन अब चारों तरफ बांस, शीशम, सागौन, आंवला व जामुन आदि के वृक्ष ही दिखाई दे रहे हैं। यहां बीते सालों में 01 लाख 50 हजार 111 पौधे रोपे गए, जो अब हरे-भरे होकर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
ऐसे पक्षी, जो शहर में नहीं दिखाई देते
इको टूरिज्म पार्क में नीलगाय, खरगोश, जंगली बिल्ली, नेवला, सियार व हिरण जैसे प्राणी घूमते दिखाई देंगे। वहीं नीलकंठ, गोल्डन ओरियल, कॉपर स्मिथ, रेड बैंडेड बुलबुल, ग्रे फ्रेंकोलिन, टिटहरी, लाफिंग डव, सिल्वर बिल, जंगल बाबलेर, कामन मैना, गोरेया, इंडियन रोबिन जैसे पक्षी भी देख सकते हैं, जो अमूमन शहर में नहीं दिखाई देते हैं। पार्क में कई तरह के सांपों की प्रजाति भी देखने को मिलेगी।
टॉवर से दिखेगा खूबसूरत नजारा
इको टूरिज्म पार्क में बच्चों के लिए एडवेंचर गेम्स के रूप में झूले, हट्स, मेरिगो राउण्ड भी बनाए गए हैं। यहां पर 40 से 50 फीट ऊंचा वॉच टॉवर बनाया गया है, इससे पूरे पार्क के साथ ही शहर का विहंगम दृश्य भी देख सकते हैं। वन विभाग यहां पर 25 लाख से इंटरप्रिटेशन सेन्टर भी बना रहा है।
इनका कहना
शहरवासी इको टूरिज्म पार्क में प्रकृति का नजदीक से लुत्फ उठा सकते हैं। 55 हेक्टेयर में फैले इस पार्क में लोगों को जंगल सफारी जैसा आनंद मिलेगा। यहां विभिन्न प्रकार के जंगली जानवर, पक्षी, वृक्ष देखने को मिलेंगे।
– पीएन मिश्रा, डीएफओ, वन विभाग

ट्रेंडिंग वीडियो