स्मार्ट सिटी के तहत ग्रीन मोबिलिटी सर्वे अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी यूएमटीसी द्वारा किया जा रहा है। इसी के साथ पीपली नाका चौराहा, निकास चौराहा, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 एवं 6 तथा टावर चौक चौराहा पर भी सर्वे रहा है। यह सर्वे 18 अप्रेल से 16 मई तक चलेगा। इसकी शुरुआत वेधशाला, यंत्रमहल मार्ग से की गई है। जहां 16 घंटे लगातार सर्वे हो किया जा रहा है। इसके तहत पैदल यात्री, साइकिल, दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया, ट्रक आदि की गिनती की जाएगी। सर्वे को 15 भागों में बांटा गया है जिनमें मुख्य मार्ग, चौराहे, मध्यम सार्वजनिक परिवहन स्थान, बाहरी सड़कें, ऑफ तथा ऑन स्ट्रीट पार्किंग, थोक मंडी, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड रहेंगे। इसके अलावा 54 वार्ड में एक एक सड़क एकांगी मार्ग एवं पैदल पथ चयनित किया जाएगा और सम्पूर्ण शहर के लिए साइकिल सर्किट का प्रस्ताव दिया जाएगा।
प्रदूषण कितना, अब एलइडी स्क्रीन पर जान सकेंगे
स्मार्ट सिटी द्वारा कोठी रोड पर मेला कार्यालय के पास एलईडी स्क्रीन पर प्रदूषण मीटर लगवाया है। यहां पर वायु की गुणवत्ता के साथ अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान, वायु गति, दिशा एवं बारिश की स्थिति का पता चल सकेगा। फिलहाल 7 यह मीटर स्काईमेट बेदर इनफार्मेशन मैनेजमेंट सर्विसेज द्वारा ट्रायल के लिए लगाया गया है। इस मीटर का कनेक्शन शहर में स्थित समस्त 40 एलइडी स्क्रीन के साथ किया गया है। आने वाले समय में यह ज्यादा भीड़ वाले इलाके जैसे रेलबे स्टेशन, नानाखेड़ा बस स्टेंड, महाकाल क्षेत्र, टावर चौक एवं अन्य मुख्य चौराहों पर भी स्थापित किया जाएगा।