scriptभिड़ंत में दो गंभीर घायल, इंदौर भेजा | Two seriously injured in collision, sent to Indore | Patrika News

भिड़ंत में दो गंभीर घायल, इंदौर भेजा

locationउज्जैनPublished: Nov 02, 2019 11:41:10 pm

Submitted by:

rajesh jarwal

बाइक दुर्घटना में महिला सहित दो घायल

 Two seriously injured in collision, sent to Indore

बाइक दुर्घटना में महिला सहित दो घायल

शाजापुर. दुपाड़ा रोड पर ग्राम गुंदाडिया जोड़ पर दो बाइकों की सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिनमें एक महिला भी शामिल हैं। मौके पर पहुंची डायल १०० दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर आए, यहां प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह ९ बजे के लगभग दुपाड़ा रोड पर गुदाडिय़ा जोड़ के समीप बाबूलाल पिता गोपीलाल निवासी धतुरिया और सोरमबाई निवासी धतुरिया एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाबूलाल और सोरमबाई गंभीर घायल हो गए, जबकि दूसरे बाइक सवार को मामूली चोटे आई, जो मौके से चला गया। सूचना मिलने के बाद डायल १०० चालक समीर खान, आरक्षक सूर्याप्रतापसिंह मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल लेकर आए। यहां दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया।
मारपीट कर लूटा रुपयों से भरा बैग
आगर-मालवा/तनोडिय़ा. शनिवार को तनोडिय़ा-मलवासा मार्ग पर एक निजी कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर कलेक्शन की राशि से भरा बैग लूट लिया। मारपीट में घायल एजेंट हनीफ पिता शब्बीर की सूचना पर एसडीओपी एसआर पाटीदार, कोतवाली टीआइ अजीत तिवारी ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। लूटी गई राशि कितनी थी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश आरंभ की है।
चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया
डोंगरगांव. समीप रायपुर थाना क्षेत्र के धामनिया गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने भगवान देवनारायण मन्दिर को निशाना बनाया। ग्रामवासी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि गत रात्रि को अज्ञात चोरों ने गांव के देवनारायण मन्दिर में रखी दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें से नकदी एंव मन्दिर में रखा हुआ अनाज व अन्य सामान भी चुरा ले गए। घटना की सूचना पर रायपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर मामला दर्ज किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो