इंटरनेशनल बाजार में 2 करोड़ है बाघ की खाल की कीमत, 25 लाख में बेचने जा रहे थे तस्कर
बाघ की खाल बेचने की फिराक में दो तस्कर गिरफ्तार, करीब 15 साल पुरानी बताई जा रही है बाघ की खाल..

उज्जैन. उज्जैन पुलिस ने बाघ की खाल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद मामले का खुलासा कर दिया है। दोनों आरोपियों को गुरुवार की रात को गिरफ्तार किया गया था और एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से जब्त हुई बाघ की खाल की कीमत इंटरनेशनल बाजार में 2 करोड़ रुपए है और तस्कर इसे 25 लाख रुपए में बेचने की फिराक में थे।

करीब 15 साल पुरानी है बाघ की खाल
पुलिस ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बाघ की जो खाल आरोपियों के पास से बरामद हुई है वो करीब 15 साल पुरानी है। बाघ की खाल पर गोली का भी निशान नहीं है जिससे अंदेशा है कि फंदा लगाकर बाघ का शिकार किया गया होगा और फिर उसकी खाल निकाली गई होगी। सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आदिवासी आमतौर पर गले में फंदा लगाकर बाघ का शिकार करते हैं और ठीक उसी तरह से इस बाघ के शिकार का अनुमान है। बाघ के शरीर पर गोली का कोई निशान नहीं है लेकिन उसके सिर पर सब्बल मारे जाने और पेट के हिस्से में भी पांच से छह निशान हैं । तस्कर बाघ की खाल को सारंगपुर से लेकर आए थे और 25 लाख रुपए में उसे बेचने की फिराक में थे। लेकिन इससे पहले कि तस्कर खाल को बेच पाते पुलिस ने उन्हें धरदबोचा। वन विभाग के एक्सपर्ट्स के हवाले से पुलिस ने ये भी बताया है कि बाघ की खाल करीब 15 साल पुरानी है और जिस वक्त इस बाघ का शिकार किया गया होगा तब इसकी लंबाई 6 फीट से भी ज्यादा रही होगी। 15 साल में खाल सूख गई है और वर्तमान में उसकी लंबाई 5 फीट 9 इंच रह गई है। केमिकल से जांच में इस बात की भी पुष्टि हुई है कि जो खाल बरामद हुई है वो बाघ की ही है।
देखें वीडियो- प्रशासन ने करोड़ों की जमीन से हटाया अतिक्रमण
अब पाइए अपने शहर ( Ujjain News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज