scriptदो वर्ष पूर्व 2347 स्कूल एक परिसर एक शाला में मर्ज होकर 1700 रह गए, अब सीएम राइज योजना में 180 रह जाएंगे | Two years ago, 2347 schools merged into one campus to become 1700, now | Patrika News

दो वर्ष पूर्व 2347 स्कूल एक परिसर एक शाला में मर्ज होकर 1700 रह गए, अब सीएम राइज योजना में 180 रह जाएंगे

locationउज्जैनPublished: Jun 11, 2022 11:15:34 pm

Submitted by:

atul porwal

– सीएम राइज स्कूल में पांच एकड़ जमीन जरूरी, पहले फेस में जमीन कम होने से 3 स्कूलों की बदली जगह, लेकिन भवन बनने के बाद- सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे सीएम राइज स्कूल- सुबह 10 से शाम 4.30 बजे तक होगा अध्यापन

Two years ago, 2347 schools merged into one campus to become 1700, now

Two years ago, 2347 schools merged into one campus to become 1700, now

अतुल पोरवाल

उज्जैन.
जिले में प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल व हायरसेकंडरी 2347 स्कूल जब ‘एक परिसर एक शालाÓ(ईपीईएस) योजना में आए तो घटकर इनकी संख्या करीब 1700 रह गई। अब जब सीएम राइज योजना आई तो इनकी संख्या और घटकर 180 रह जाएगी। सीएम राइज स्कूल के 15 किमी के दायरे वाले सभी सरकारी स्कूल इसमें मर्ज हो जाएंगे। सीएम राइज स्कूल में केजी-1 से लेकर हायरसेकंडरी तक की पढ़ाई होगी। मतलब सीएम राइज स्कूल के 15 किमी दायरे वाले सभी प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल व हायरसेकंडरी स्कूल एक ही स्कूल परिसर में मर्ज हो जाएंगे, जिससे स्कूलों की संख्या घटकर 180 रह जाएगी। इधर सीएम राइज स्कूल की पहली शर्त 5 एकड़ परिसर है, जिसके चलते पहले फेस के 8 सीएम राइज स्कूलों में से तीन का स्थान बदलना पड़ रहा है। हालांकि नए स्थान पर भवन बनने तक ये स्कूल वर्तमान भवन में ही संचालित होंगे, जिससे इनके १५ किमी दायरे वाले स्कूलों का इनमें मर्ज होना संशय में है।
दो वर्ष पूर्व शुरू हुई थी ईपीईएस योजना
गौरतलब है कि एक ही परिसर में विभिन्न कक्षाओं की पढ़ाई संचालित करने के लिए प्रदेश शिक्षा मंत्रालय ने दो वर्ष पूर्व ईपीईएस(एक परिसर एक शाला) योजना लागू की थी। इस योजना के तहत बड़े आकार वाले परिसर में संचालित स्कूल में आस-पास के अधिकांश स्कूलों को मर्ज किया गया था, जिससे स्कूलों की संख्या कम हो गई थी।
ईपीईएस योजना से पूर्व स्कूलों की संख्या
* प्राथमिक स्कूल- 1412
* माध्यमिक स्कूल- 730
* हाई स्कूल- 98
* हायरसेकंडरी स्कूल- 107
इन स्कूलों के लिए नया स्थान
सीएम राइज स्कूल के ५ एकड़ वाली शर्त से पहले चरण के 8 स्कूलों में से तीन स्कूलों का परिसर कम होने से इनके लिए नए स्थान पर जमीन चिन्हित की गई है। जिन स्कूलों को नए स्थान पर शिफ्ट किया जाना है उनमें शा. हायरसेकंडरी स्कूल झारड़ा(महिदपुर) इसी गांव में नए स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। जबकि उज्जैन का शा. हायरसेकंडरी जीवाजी गंज स्कूल ढांचा भवन के पास दारू गोदाम तथा महाराजवाड़ा क्र.3 स्कूल दाऊद खेड़ी में शिफ्ट होगा।
पहले 8 में 4 उत्कृष्ट स्कूल
1. उत्कृष्ट विद्यालय घट्टिया
2. उत्कृष्ट विद्यालय बडऩगर
3. उत्कृष्ट विद्यालय खाचरौद
4. उत्कृष्ट विद्यालय तराना
5. शा. हायरसेकंडरी स्कूल झारड़ा(महिदपुर)
6. शा. हायरसेकंडरी स्कूल जालसेवा निकेतन उज्जैन
7. शा. हायरसेकंडरी स्कूल जीवाजीगंज उज्जैन
8. शा. हायरसेकंडरी स्कूल महारजवाड़ा क्र.3 उज्जैन
(सभी सीएम राइज स्कूल जून माह में शुरू हो जाएंगे)
सीएम राइज स्कूल के नियम, शर्त व सुविधाएं
* स्कूल के लिए 5 एकड़ जमीन आवश्यक
* केजी-1 से बारहवीं तक की पढ़ाई सीएम राइज स्कूल के परिसर में
* सीएम राइज का एक प्राचार्य, एक उप प्राचार्य
* सीम राइज स्कूल के मापदंड में शिक्षकों की पूर्ति आवश्यक
* सीएम राइज स्कूल के 15 किमी दायरे वाले सभी सरकारी स्कूल के विद्यार्थी इसी स्कूल में आएंगे।
* दूर से आने वाले बच्चों के आवागमन की निशुल्क सुविधा
* दूर से आने वाले बच्चों को 40 मिनट में सीएम राइज स्कूल पहुंचाना जरूरी
* स्कूलों की सफाई, सुरक्षा व परिवहन आऊट सोर्स पर
* प्रांगण तैयार होने पर माली, इलेक्ट्रिशियन की सुविधा
* प्रत्येक सीएम राइज स्कूल में दो-दो व्यायाम व संगीत शिक्षक
* हर सीएम राइज में इनडोअर, आऊटडोअर खेल की सुविधा
एक ही परिसर में सभी सुविधाओं वाले स्कूल पहंचने के लिए थोड़ा सफर करना पड़ेगा, लेकिन पर्याप्त शिक्षकों, खेल, संगीत, व्यायाम शिक्षकों व अन्य सुविधाओं से विद्यार्थियों का बौद्धिक, कला और शारीरिक विकास भी होगा। 15 किमी के दायरे वाले शासकीय स्कूल के बच्चों के आवागमन की सुविधा निशुल्क रहेगी।
आनंद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो