इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22986 दिल्ली सरायरोहिल्ला हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस 6 मार्च से अगली सूचना तक दिल्ली सरायरोहिल्ला से प्रति रविवार को 16.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया (2.08/2.10सोमवार) होते हुए प्रति सोमवार को 4.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर एवं अलवर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 16 थर्ड एसी एवं 1 स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।
तीन ट्रेनों का कई स्टेशनों आने-जाने के समय में बदलाव
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों का कटिहार एवं किशनगंज स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में बदलाव किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 15635 ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस, ओखा से 4 मार्च से चलने वाली कटिहार स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 17.20/17.30 के स्थान पर 17.00/17.10 बजे होगा। जबकि गाड़ी संख्या 15667 गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस, गांधीधाम से 5 मार्च से चलने वाली कटिहार स्टेशन पर आगमन प्रस्थान 17.20/17.35 के स्थान पर 17.00/7.10 बजे होगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19305 डॉ अम्बेडकर नगर कामाख्य एक्सप्रेस, डॉ अम्बेडकर नगर से मार्च से चलने वाली, कटिहा स्टेशन पर आगमन:प्रस्थान 23.20/23.45 के स्थान पर 22.50/23.00 एवं किशनगंज स्टेशन पर आगमन;प्रस्थान 1.20/.25 के स्थान पर 00.35/00.40 बजे होगा।
जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस के फेरे बढ़े
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल वे विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजर वाली 02134/02133 जबलपुर बांद्रा टर्मिनसस जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस के फेरों को फिर से विस्तारित किया जा रहा है। गाड़िये में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ की देखते हुए गाड़ी संख्या 02134/02133 जबलपुर बांद्रा टर्मिनस जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस जून तक चलेगी। गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल, जिसे पूर्व में 25 मार्च तक परिचालित किया जाना था, का परिचालन 24 जून तक तथा गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस, जिसे पूर्व में 26 मार्च तक परिचालित किया जाना था, का परिचालन 2 जून तक किया जाएगा। इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव कोच कंपोजिशन आदि में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।