scriptसोमवती अमावस्या पर भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी, किया पिंडदान | Ujjain : Devotee took bath in kshipra river on somvati amavashya | Patrika News

सोमवती अमावस्या पर भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी, किया पिंडदान

locationउज्जैनPublished: Oct 12, 2015 07:51:00 pm

आज सोमवती अमावस्या और श्राद्ध पक्ष का समापन दिवस एक साथ आने से उज्जैन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

ujjain

ujjain

उज्जैन। आज सोमवती अमावस्या और श्राद्ध पक्ष का समापन दिवस एक साथ आने से उज्जैन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। रामघाट स्थित शिप्रा में रात तीन बजे से ही स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं सिद्धवट और गयाकोठा तीर्थ पर हजारों श्राद्धालुओं ने अपने पितरों की मोक्ष और शांति के लिए तर्पण और पिंडदान आदि कार्य किए।

श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने के कारण शहर में यातायात दिन भर बाधित होता रहा। स्कूलों में स्थानीय अवकाश रखा गया था। महाकाल मंदिर में दिनभर गर्भगृह में प्रवेश बंद रहा। दिनभर श्रद्धालुओं ने बेरिकेड्स की दूसरी तरफ से आराध्य के दर्शन किए।

भीड़ के मुताबिक नहीं थे पुख्ता इंतजाम

प्रशासन की तरफ से अमावस्या के दिन कोई भी खास इंतजाम नहीं किए गए। जबकि यह अनुमानित था कि आज के दिन सुबह से ही घाट पर जमकर भीड़ रहेगी। बचावकर्मी भी पर्याप्त संख्या में घाट पर मौजूद नहीं थे, जिससे कि बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहा।

यहां देखिए वीडियो –


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो