
"सुल्तान-ए-हिंद" नाम से एमपी-43-ई-0339 नंबर की एक बस रतलाम जिला के ताल से खाचरौद तक चल रही हैं। बस ड्राइवर का कहना है कि भीषण गर्मी में तेज हवा से बचने के लिए उसने हेलमेट पहना हैं। इस दौरान पत्रिका संवाददाता ने बस चलाते ड्राइवर का वीडियो बनाकर बना लिया है।
बस के ड्राइवर नासिर खां ने बताया कि ताल से खाचरौद चलने वाली यह बस ग्राम सकतखेड़ी में रात में खड़ी की जाती हैं। चार दिन पहले किसी ने रात के समय बस पर पत्थर फेंक दिए। इससे आगे का शीशा टूट गया।

बस में काफी सवारियां, गर्म हवा से परेशान
बुधवार को दोपहर के समय ताल से खाचरौद आते समय बस में काफी सवारियां थीं। ड्राइवर नासिर ने तो गर्मी से बचने के लिए हेलमेल लगाना जरूरी समझा। इस दौरान बस में बैठी सवारियां कपड़ों से अपने चेहरों को ढंककर गर्म हवाओं से बचते नजर आए। आम तौर पर बस को चलाने के लिए हेलमेट नहीं पहना जाता है। लेकिन ड्राइवर का यह तरीका लोगों को खूब भाया।

हेलमेट लगाकर खुद को अजीब महसूस कर रहा था ड्राइवर
बस ड्राइवर नासिर का कहना है कि भीषण गर्मी के साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं और बस के आगे का शीशा टूटा हुआ हैं, जिसकी वजह से उसे हेलमेट लगाकर बस चलाना पड़ रहा हैं। उसने कहा कि बस में इतनी सवारियों को लेकर तेज गर्म हवा के बीच बस चलाना खतरनाक हो सकता था। ऐसे में बेहतर था कि हेलमेट लगा कर बस चलाएं। हालांकि ऐसा करते हुए उसे खुद अजीब लग रहा हैं। एक दो दिन में शीशा लग जाएगा तो परेशानी खत्म हो जाएगी।
इससे पहले भी आए ऐसे वीडियो
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में एक बस का कांच ठंड में फूट गया था। अब ठंड से बचने के लिए ड्राइवर ने हेलमेट लगाया था। इसकी खबर परिवहन मंत्री तक भी पहुंची थी और उन्होंने इस ड्राइवर के बारे में पड़ताल की थी। इससे अलावा भारत बंद के दौरान बसों में कांच फोड़ने और पथराव की घटनाओं से बचने के लिए कुछ ड्राइवर भी अपनी जान बचाने के लिए हेलमेट पहनकर बस चलाने लगे थे। इनके भी वीडियो वायरल हो चुके हैं।