scriptउज्जैन : पुलिस को इस हेल्पलाइन नंबर पर दें माफिया की जानकारी | Ujjain: give police information about mafia on this helpline number | Patrika News

उज्जैन : पुलिस को इस हेल्पलाइन नंबर पर दें माफिया की जानकारी

locationउज्जैनPublished: Dec 16, 2019 09:27:31 pm

उज्जैन पुलिस ने आम जनता से माफिया के बारे में गुप्त सूचना देने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, वहीं एक दर्जन माफिया की संपत्ति के जुटा रहे नाम

ujjain hindi news,ujjain crime news,Ujjain Police,Mafiya,bhu mafiya,

उज्जैन पुलिस ने आम जनता से माफिया के बारे में गुप्त सूचना देने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, वहीं एक दर्जन माफिया की संपत्ति के जुटा रहे नाम

उज्जैन. जिले में अब संगठित अपराध करने वाले करीब एक दर्जन बदमाशों की सूची पुलिस ने तैयार कर ली है। पुलिस अब इन बदमाशों की अवैध संपित्तयों के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके लिए रजिस्ट्री विभाग सहित तहसील कार्यालयों से भी संपर्क साधा जा रहा है। वहीं पुलिस ने आम जनता से माफिया के बारे में गुप्त सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0734-4010176 जारी किया है।
प्रदेश सरकार से मिले निर्देश के बाद पुलिस माफिया पर कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी हुई है। इसके लिए जिलेभर के थानों से क्षेत्र के भू-माफिया, अवैध कब्जेधारी, अवैध रेत उत्खनन व सूदखारों सहित अन्य संगठित अपराधों में शाामिल व्यक्तियों की सूची मांगी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब एक दर्जन माफिया के नाम सूचीबद्ध किए गए है। इनमें भू-माफिया, सरकारी जमीन पर कॉलोनी काटने व पुराने मकानों पर अवैध कब्जा करने वालों के साथ अवैध उत्खनन व सूदखोर शामिल है। पुलिस अब इनकी संपत्ति की जानकारी एकत्र कर रही है। इसके लिए तहसील व रजिस्ट्रार विभाग से भी संपर्क साधा जा रहा है। दरअसल अवैध कमाई से खड़ी की गई संपत्ति में कई जगह अवैधानिक रूप से मकान, होटल व बनाए गए हैं। वहीं पुलिस मकान मालिक और किराएदार के उन प्रकरणों को भी खंगाल रही है जो लंबे समय कोर्ट में चल रहे हैं और पिछले सालों में इनके बीच समझौते हुए हैं।

माफिया की जानकारी देने वाल के नाम गुप्त रहेंगे
पुलिस ने माफिया की जानकारी के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने वाले लोगों के नाम गुप्त रखने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक नंबर 0734-4010176 पर कोई भी व्यक्ति अवैध कब्जे, अवैध उत्खनन, सूदखोर सहित अन्य संगठित होकर अपराध करने वालों की जानकारी दे सकते हैं।

इनका कहना
आम जनता से संगठित अपराध करने वाले माफिया की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। सूचना देने वाले के नाम गुप्त रखे जाएंगे और सही सूचना पर कार्रवाई भी की जाएगी।
– रूपेश कुमार द्विवेदी, एएसपी, शहर

ट्रेंडिंग वीडियो