scriptujjain jhalawar road and dewas ujjain four lane project | दो राज्यों के बीच शुरू होने वाला है नया फोरलेन, तीन माह का है इंतजार, देखें अपडेट | Patrika News

दो राज्यों के बीच शुरू होने वाला है नया फोरलेन, तीन माह का है इंतजार, देखें अपडेट

locationउज्जैनPublished: Mar 17, 2023 12:24:30 pm

Submitted by:

Manish Gite

उज्जैन-झालावाड़ टू-लेन व देवास-उज्जैन फोरलेन का निर्माण जुलाई से पहले होगा, प्रधानमंत्री सड़क के धीमे निर्माण पर जताई नाराजगी

ujjain1.png

उज्जैन। मध्यप्रदेश से राजस्थान के बीच बन रहा यह फोरलेन तीन माह बाद बनकर तैयार हो जाएगा। इससे राजस्थान जाने वाले और वहां से आने वाले लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। दो प्रमुख मार्ग उज्जैन-झालावाड़ टू-लेन तथा देवास-उज्जैन फोरलेन मार्ग जुलाई माह तक पूरे हो जाएंगे। वर्तमान में दोनों सडक़ों का काम 82 फीसदी पूरा हो चुका है। वहीं उज्जैन-गरोठ मार्ग के तीन पैकेज व उज्जैन से बदनावर फोरलेन मार्ग का निर्माण शुरू हो गया है और दोनों ही मार्ग का 10 प्रतिशत कार्य अभी तक हुआ है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.