सुभाषचंद्र बोस को भारत रत्न देने की मांग, पीएम मोदी को लिखा सांसद ने पत्र
सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती से पहले भाजपा सांसद ने की प्रधानमंत्री से मांग...।

उज्जैन। मध्यप्रदेश की उज्जैन लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न देने की मांग की है। यह मांग भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने ऐसे समय में उठाई है जब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और केंद्र सरकार 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने जा रही है।
आज उनके त्याग, तपस्या और समर्पण का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से और @rashtrapatibhvn जी से मैं अनुरोध करता हूं कि #राष्ट्रपुत्र #NetajiSubhasChandraBose जी को देश के सर्वोच्च सम्मान #भारतरत्न से अलंकृत करना चाहिए।#BharatRatnForNetaji
— Anil Firojiya (@bjpanilfirojiya) January 20, 2021
आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती से पहले भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने हर साल 23 जनवरी को नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। नेताजी की 125 वीं जयंती को केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन हुआ है, जिसका नेतृत्व खुद प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं। गौरतलब है कि 125वीं जयंती को महोत्सव के रूप में मनाने के लिए कोलकाता के ऐतिहासिक विक्टोरिया मेमोरियल हाल में बड़ा आयोजन किया जाएगा।
ऐसे है यह कमेटी
इस कमेटी के गठन की अधिसूचना संस्कृति मंत्रालय ने जारी कर दी है। इसमें लेखक, इतिहासकार समेत आजाद हिन्द फोज से जुड़े पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा इनमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस आइएएन ट्रस्ट के अध्यक्ष बिग्रेडियर आरएस चिकारा, इतिहासकार और लेखिका पूरबी राय, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, एआर रहमान, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और अभिनेत्री काजोल भी इस कमेटी में शामिल है।
"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" का नारा बुलंद करने वाले #राष्ट्रपुत्र #नेताजी_सुभाष_चंद्र_बोस की जयंती को #पराक्रम_दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लेने पर मैं प्रधानमंत्री @narendramodi जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं#BharatRatnForNetaji#NetajiSubhasChandraBose pic.twitter.com/EjhX6sGEa0
— Anil Firojiya (@bjpanilfirojiya) January 20, 2021
एक नजर
सुभाषचंद्र बोस के परिवार के सदस्यों में से उनकी बेटी अनिता बोस, भतीजा अर्धेंदु बोस, प्रपौत्र चंदकुमार बोस को भी शामिल किया गया है। बोस से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन कोलकाता, दिल्ली समेत नेताजी और आजाद हिन्द फौज से जुड़े देश और विदेशों के स्थलों पर भी होगा। इससे पहले आजाद हिन्द फौज का 75वां स्थापना दिवस भी बड़े पैमाने पर मनाया जा चुका है। जिसमें खुद प्रधानमंत्री शामिल हो चुके हैं। सुभाषचंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में ओडिशा के कटक शहर में हिन्दू कायस्थ परिवार में हुआ था।
अब पाइए अपने शहर ( Ujjain News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज