यह घटना रविवार की है जब अवकाश का दिन होने से महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक हो गई। इस वजह से प्रोटोकॉल गेट पर भी दर्शन करने वाले भक्तों की भीड़ लगी हुई थी। BSF का एक जवान अपनी बुजुर्ग मां और पिता के साथ बिना रसीद के मंदिर में प्रवेश करना चाहता था। इस बात पर विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई।
सुरक्षाकर्मियों और जवान के बीच जमकर लात—घूंसे चले- जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना दोपहर में हुई। जवान अपने माता—पिता के साथ यहां इंदौर से आया था। उसके पास रसीद नहीं देख मंदिर कर्मचारियों ने जवान को प्रोटोकॉल रसीद के साथ आने को कहा। इस बात पर श्रद्धालु जवान और मंदिर के सुरक्षा कर्मचारियों के बीच तीखी बहस हो गई। दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते मारपीट होने लगी। सुरक्षाकर्मियों और जवान के बीच जमकर लात—घूंसे चले। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि मंदिर समिति और BSF के जवान के बीच मारपीट हुई थी। दोनों ही पक्षों ने आवेदन दिया है जिसपर जांच की जा रही है। विवाद पर महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने कहा कि मंदिर की ओर से जवान पर FIR करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है।