scriptकुश्ती में पहलवानों के दावपेंच देख दर्शक रह गए दंग | Patrika News

कुश्ती में पहलवानों के दावपेंच देख दर्शक रह गए दंग

locationउज्जैनPublished: Oct 20, 2019 06:01:32 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

प्रतियोगिता में 14, 17, 19 आयु वर्ग लीग मैच हुए। रविवार को फाइन्नल मुकाबले होंगे।

कुश्ती में पहलवानों के दावपेंच देख दर्शक रह गए दंग

प्रतियोगिता में 14, 17, 19 आयु वर्ग लीग मैच हुए। रविवार को फाइन्नल मुकाबले होंगे।

उज्जैन. विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान शिक्षा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर महाकालपुरम् में हुआ। प्रतियोगिता में 14, 17, 19 आयु वर्ग लीग मैच हुए। रविवार को फाइन्नल मुकाबले होंगे।
ग्रीको रोमन एवं बालिका वर्ग के सभी मुकाबले 21 अक्टूबर को होंगे। प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के विधायक एवं मध्यप्रदेश कुश्ती संघ अध्यक्ष मोहन यादव, विशेष अतिथि विद्या भारती के राष्ट्रीय कोच रणवीरसिंह,प्रकाश धनगर थे। प्रस्तावना खेल अधिकारी एवं क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख कैलाश धनगर ने रखी। परिचय संस्था प्राचार्य महेन्द्र भगत ने दिया। आभार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं विद्या भारती खेल परिषद के सदस्य बलवंत भाटी ने माना।
क्विज स्पर्धा में जवाहर नवोदय विद्यालय विजेता
उज्जैन. जैव विविधता की ओर ध्यान आकर्षण और जागरुकता लाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों और शिक्षक समुदाय के लिये मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा जैव विविधता क्विज-2019 के अन्तर्गत पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में दो चरणों में प्रतियोगिता आयोजित की गई।
पहले चरण में लिखित परीक्षा में 48 टीमों ने भाग लिया। लिखित परीक्षा का संचालन राजकुमार पोरवाल, राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने किया। प्रथम चरण में शीर्ष के सात दलों के मध्य प्रतियोगिता के दूसरे चरण में मल्टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इसमें प्रथम स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया, द्वितीय स्थान शासकीय कन्या उमावि महिदपुर और तृतीय स्थान विद्यांजली इंटरनेशनल स्कूल बडऩगर ने प्राप्त किया।
विजेताओं में प्रथम को तीन हजार रु. द्वितीय को 2100 रु. और तृतीय को 1500 रु. के साथ प्रशस्ति-पत्र और मेडल भी प्रदान किए गए। संचालन जिला क्विज मास्टर्स ब्रजेश शर्मा और संजीव तिवारी ने किया। विजेता दल जवाहर नवोदय विद्यालय 13 नवम्बर को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में उज्जैन की ओर से सहभागिता करेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो