सबसे पहले आचार्यश्री खाराकुआं स्थित श्री सिद्धचक्राधन केसरियानाथ महातीर्थ पहुंचे। उसके बाद श्री आदेश्वर जी की पेढ़ी बड़ा उपाश्रय में उनके प्रवचन हुए। दीक्षार्थी आकाश लोढ़ा का श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट एवं बड़ा उपाश्रय ट्रस्ट की ओर से शॉल श्रीफल व मोती की माला पहना कर बहुमान किया गया। दीक्षा महोत्सव समिति के योगेश कोचर व बृजेश श्रीमाल के अनुसार महोत्सव अंतर्गत शनिवार को इंदिरा नगर महिला मंडल द्वारा श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर में श्री पाश्र्व पंचकल्याणक पूजा पढ़ाई गई।
आचार्य श्रीमद विजय नित्यानंद सुरीश्वर जी का 18 साल बाद उज्जैन आगमन होने से समूचे श्वेतांबर जैन समाज में अपार उत्साह है। दीक्षा व पारणा महोत्सव के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। अरविंद नगर स्थित महाकाल-मनोरमा परिसर में श्री विजय वल्लभ वाटिका तैयार होगी। पूरा महोत्सव इंदिरा नगर जैन श्री संघ व मातुश्री लीलाबाई शांतिलाल जी कोचर परिवार के संयोजन में आयोजित होगा। जिसमें 3 मई को इंदिरा नगर मंदिर से दीक्षार्थी आकाश का वर्षी दान वरघोड़ा निकलेगा एवं 4 मई को दीक्षा महोत्सव होगा।
कार्यक्रम में ये रहे शामिल
इस अवसर पर खाराकुआं पेढ़ी ट्रस्ट अध्यक्ष सौरभ सिरोलिया, सचिव नरेंद्र जैन दलाल, बड़ा उपाश्रय ट्रस्ट अध्यक्ष विमल पगारिया, सचिव राजेश पटनी, संजय नाहर, राकेश नाहटा, प्रकाश बोथरा, विनोद बरबोटा, ज्ञानचंद कोचर, अजीत कोचर, राजबहादुर लोढ़ा, अनिल कंकरेचा, रितेश खाबिया, ललित कोठारी, प्रकाश नाहर, सुभाष कोठारी, रूपेश जैन सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे।