scriptविक्रम विवि के खिलाडिय़ों ने जीते पदक, अमृतसर में लहराया परचम | Vikram University players won medals, won in Amritsar | Patrika News

विक्रम विवि के खिलाडिय़ों ने जीते पदक, अमृतसर में लहराया परचम

locationउज्जैनPublished: Mar 16, 2020 09:57:42 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

Ujjain News: विक्रम विश्वविद्यालय के जिम्नास्टिक एवं मलखम्ब खिलाडिय़ो ने अमृतसर में पदक जीते और परचम लहराया।

Vikram University players won medals, won in Amritsar

Ujjain News: विक्रम विश्वविद्यालय के जिम्नास्टिक एवं मलखम्ब खिलाडिय़ो ने अमृतसर में पदक जीते और परचम लहराया।

उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय के जिम्नास्टिक एवं मलखम्ब खिलाडिय़ो ने अमृतसर में पदक जीते और परचम लहराया। गुरुनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर में आयोजित अभा अंतर विश्वविद्यालयीन जिम्नास्टिक एवं मलखम्ब प्रतियोगिता 2019-20 में विक्रम विवि के सात सदस्यीय जिम्नास्टिक पुरुष टीम ने 4 कांस्य पदक प्राप्त किए, जिसमें आशुतोष वर्मा पैरलल बार पर, ऋषिराज चौहान ने फ्लोर एक्सरसाइज पर, रितेश जादव ने वॉलटिंग टेबल पर एवं मोहित पंजाबी ने पामेल हॉर्स पर कांस्य पदक प्राप्त किए। मैनेजर के रूप में आयुष त्रिवेदी, कोच के रूप में नरेंद्र श्रीवास्तव एवं जितेंद्र शर्मा और आब्जर्वर के रूप में आरएल वर्मा अंतरराष्ट्रीय निर्णायक के रूप में मौजूद रहे।

महिला टीम ने रचा इतिहास
इसी प्रकार अमृतसर में ही १२ सदस्यीय मल्लखम्ब पुरुष एवं महिला टीम ने कुल 15 पदक प्राप्त किए, जिसमें महिला टीम ने इतिहास रचते हुए 6 स्वर्ण पदक टीम चैंपियनशिप में हासिल किए हैं। सोनू मंडॉवलिया द्वारा एक व्यक्तिगत कास्य पदक पर कब्जा किया गया। महिला दल में सोनू मंडॉवलिया, वैष्णवी कहार, मुस्कान बकोदिया, रवीना खमोरिया, पूजा गुल्या, दिव्या खमोरिया द्वारा विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व किया गया। पुरुष दल ने कुल 8 रजत पदक प्राप्त किए, जिसमें 6 रजत पदक टीम चैंपियनशिप के रूप में एवं 2 राजवीर पंवार ने व्यक्तिगत स्पर्धा में हासिल किए। पुरुष दल में राजवीर पंवार, विश्नेश सुगंधी, रितिक चंदेरीवार, शिवांश कौशल, शुभम शर्मा, लोकेश नायक ने विवि का प्रतिनिधित्व किया। मैनेजर के रूप में योगेश मालवीय, मुन्नालाल मामोडिया, कोच के रूप में राहुल बारोड मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो