scriptविक्रम विश्वविद्यालय : सांसत में छात्र, २० परीक्षा परिणाम अटके | Vikram University: Students in Sansat, 20 exam results stuck | Patrika News

विक्रम विश्वविद्यालय : सांसत में छात्र, २० परीक्षा परिणाम अटके

locationउज्जैनPublished: Nov 17, 2019 11:39:12 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

सेमेस्टर कैलेंडर बिगड़ा : हजारों विद्यार्थी परेशान, अधिकारी एक सप्ताह में परिणाम घोषित करने का दावा कर रहे हैं।

vikram university

सेमेस्टर कैलेंडर बिगड़ा : हजारों विद्यार्थी परेशान, अधिकारी एक सप्ताह में परिणाम घोषित करने का दावा कर रहे हैं।,सेमेस्टर कैलेंडर बिगड़ा : हजारों विद्यार्थी परेशान, अधिकारी एक सप्ताह में परिणाम घोषित करने का दावा कर रहे हैं।

उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय में परीक्षा होने के बाद भी विभिन्न कक्षाओं/संकायों के २० परीक्षा परिणाम अटके हुए हैं। नतीजतन हजारों विद्यार्थी परेशान हैं और सेमेस्टर कैलेंडर बिगड़ गया है।
विक्रम विश्वविद्यालय की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही हैं। परीक्षा कराने के बाद परिणाम घोषित करने में हो रही देरी के कारण विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। वर्तमान स्थिति में हालत यह है कि विवि के करीब 20 परीक्षा परिणाम का इंतजार विद्यार्थी कर रहे हैं। हालांकि अधिकारी एक सप्ताह में परिणाम घोषित करने का दावा कर रहे हैं। परिणामों में देरी का असर बाद होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं पर भी हो रहा हैं।
यह परिणाम अघोषित
एमबीए द्वितीय/ चतुर्थ सेमेस्टर, एमसीए द्वितीय /चतुर्थ,एलएलबी द्वितीय/चतुर्थ,बी फार्मा प्रथम/ चतुर्थ सेमेस्टर छठां सेमेस्टर आठवां सेमेस्टर, बीएबीएड पांचवा सेमेस्टर,बीएससी नर्र्सिंग तृतीय/ चतुर्थ वर्ष, पीजीडीसीए द्वितीय सेमेस्टर,एमबीए द्वितीय/ चतुर्थ सेमेस्टर, बीएएलएलबी द्वितीय/ चतुर्थ/ पांचवा/ छठां/ आठवें सेमेस्टर के परिणाम अटके हैं। ऐसे में प्रतिदिन दूर-दूर से आने वाले विद्यार्थी परिणाम घोषित नहीं होने के कारण विवि से परेशान होकर वापस लौट रहे हैं। विक्रम विवि द्वारा जिन परीक्षा परिणाम की घोषणा नहीं की गई है उनके कारण उनके अगली परीक्षाएं भी रुकी हुई हैं। ऐसे में सेमेस्टर पद्धति से प्रथम, तृतीय, पांचवा सेमेस्टर, एटीकेटी स्नातकोत्तर की प्रथम और तृतीय सेमेस्टर स्वाध्यायी/नियमित की परीक्षा भी अटक गई हैं।
कुछ कारणों से परिणामों में विलंब हुआ हैं। इनका निरकारण किया जा रहा हैं। एक सप्ताह में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
-शैलेंद्र शर्मा, कुलानुशासक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो