scriptwaiting ticket is not confirmed then half rupee will not be refunded | वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होगा तो आधे रुपए भी नहीं मिलेंगे वापस ! यह है रिजर्वेशन का नियम | Patrika News

वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होगा तो आधे रुपए भी नहीं मिलेंगे वापस ! यह है रिजर्वेशन का नियम

locationउज्जैनPublished: Nov 09, 2022 11:59:33 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

ऑनलाइन टिकट कंफर्म ना होने पर निरस्त होने से जीएसटी की राशि वापस ना किए जाने की शिकायत करें....

ratlam_news_1.jpg
indian railway

उज्जैन। रेलवे रिजर्वेशन काउंटर तक आने-जाने से बचने के लिए ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल टिकट कंफर्म नहीं होने पर भारी पड़ जाता है। पिछले दिनों उज्जैन से रामगंजमंडी का सफर करने के लिए एक यात्री ने स्लीपर कोच से ऑनलाइन रिजर्वेशन के लिए 277 रुपए चुकाए। रिजर्वेशन वेटिंग में था, जो कंफर्म नहीं होने से निरस्त हो गया। इसके बदले उसे केवल 135 रुपए वापस मिले, जो चुकाई गई राशि की आधी रकम भी नहीं है। अब रिजर्वेशन एप्लीकेशन यह बताकर बचने का प्रयास कर रही है कि उज्जैन-रामगंजमंडी का मूल किराया 195 रुपए है। इस आधार पर आपको 135 रुपए वापस किए हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.