उज्जैन

ऐसी क्या घोषणा कर दी भाजपाइयों ने जो सहम गया पूरा प्रशासन

राजा जन्मेजय, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर शहर की सियासत तेज हो गई है।

उज्जैनJan 05, 2020 / 12:54 am

Ashish Sikarwar

राजा जन्मेजय, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर शहर की सियासत तेज हो गई है।

नागदा. राजा जन्मेजय, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर शहर की सियासत तेज हो गई है। भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि 5 जनवरी रविवार शाम तक नपा एवं प्रशासन तीनों महापुरुषों की प्रतिमाओं को प्रस्तावित स्थल लगाए अन्यथा भाजपाई खुद प्रतिमाओं को चौराहों पर स्थापित कर देंगे। इस घोषणा के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। नगरपालिका के अधिकारियों ने चंबल तट स्थित फिल्टर प्लांट जहां प्रतिमाएं रखी हैं। उसके मुख्य गेट पर ताला लगाकर सील कर दिया है। प्रभारी सीएमओ बसंत रघुवंशी इस कार्रवाई को सुरक्षा के लिहाज से होना बता रहे हैं, जबकि नपाध्यक्ष अशोक मालवीय का कहना है कि विधायक के इशारे पर प्रशासन ने बिना परिषद अनुमति के गैर कानूनी तरीके से ताला लगाने की कार्रवाई की है। ईधर नपाध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। मालवीय ने चर्चा में बताया रविवार 12 बजे तक प्रशासन एवं नपा अधिकारी प्रतिमाओं को चौराहों पर स्थापित कर दें तो ठीक नहीं तो भाजपा पार्षद व कार्यकर्ता प्लांट से प्रतिमाएं हाथों से लाकर चौराहों पर स्थापित कर देंगे। विभिन्न सामाजिक संगठनों की मांग पर नपा ने तीन प्रमुख चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया था। इसमें डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा नपा कार्यालय के सामने स्थित चौराहा, बायपास रोड चौराहा पर महाराणा प्रताप एवं नवीन बस स्टैंड परिसर में राजा जन्मेजय की प्रतिमा स्थापना की जाना थी। प्रतिमाएं करीब 47 लाख में क्रय भी कर ली हैं। डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए फाउंडेशन का भी निर्माण करवा लिया था। हालांकि ऐनवक्त पर कलेक्टर ने एक शिकायत को आधार बनाकर प्रतिमा स्थापना पर रोक लगा दी थी। एक साल के बाद भी यह विवाद सुलझ नहीं सका है। आज भी प्रतिमाएं फिल्टर प्लांट में धूल खा रही हैं।
प्लांट पर बड़ी मात्रा में रखी है कीटनाशक
नगर पालिका ने हाल ही में शहर की स्वच्छता के लिए बड़ी मात्रा में कीटनाशक की खरीदी की है। यह प्लांट परिसर में खुले में ही पड़ी है। ऐसे में जरा सी चूक कई जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। इसी प्लांट से पूरे शहर को पीने का पानी सप्लाई किया जाता है। यह खतरा तब और बढ़ जाता है जब भाजपा का पार्षद दल रविवार को प्रतिमाओं को लेने प्लांट पहुंचेगा। इनके साथ और भी कई भाजपा कार्यकर्ता होंगे। भीड़ में असामाजिक तत्व शामिल हो गया और उसने खुले में पड़ी कीटनाशक दवाई को फिल्टर प्लांट के पानी में मिला दिया तो बड़ा हादसा हो सकता है, इसलिए प्रशासन और भाजपा नेताओ को चाहिए की वह फिल्टर प्लांट पर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और लोगों को कीटनाश के से दूर रखें।
प्रतिमा स्थल पर लगाया गया पुलिस का पहरा
इधर विवाद को देखते हुए नपा कार्यालय के समक्ष स्थित प्रतिमा स्थल पर पुलिस का पहरा बैठा दिया है। थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया भाजपा नेताओं के प्रतिमा स्थापना को लेकर जो बयान सामने आए हैं। उससे शहर की शांति भंग होने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रतिमा स्थल पर बल की तैनाती की है।

Home / Ujjain / ऐसी क्या घोषणा कर दी भाजपाइयों ने जो सहम गया पूरा प्रशासन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.