script'Who is Agarwal, he is catching the car...Take care, he has to contes | 'अग्रवाल कौन है, गाड़ी पकड़ रहा है...थोड़ा ध्यान रखो चुनाव लडऩा हैÓ | Patrika News

'अग्रवाल कौन है, गाड़ी पकड़ रहा है...थोड़ा ध्यान रखो चुनाव लडऩा हैÓ

locationउज्जैनPublished: May 27, 2023 02:24:28 am

Submitted by:

rajesh jarwal

अवाक रह गए अफसर... गंभीर डेम गहरीकरण बैठक में सांसद फिरोजिया ने खनिज विभाग की कार्रवाई पर अधिकारी को दी समझाइश

 'Who is Agarwal, he is catching the car...Take care, he has to contest the election'
अवाक रह गए अफसर... गंभीर डेम गहरीकरण बैठक में सांसद फिरोजिया ने खनिज विभाग की कार्रवाई पर अधिकारी को दी समझाइश
उज्जैन. प्रदेश सरकार एक तरफ माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रही है, वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी के नेता अधिकारियों को कार्रवाई से रोकने का दबाव बना रहे हैं। शुक्रवार को गंभीर डेम गहरीकरण की बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया का ऐसा ही रूप देखने को मिला। उन्होंने न केवल अधिकारियों को ध्यान से काम करने की समझाइश दी बल्कि यहां तक कह दिया कि हमें चुनाव भी लडऩा है, थोड़ा ध्यान रखो। सांसद की बात पर मौजूद अधिकारी स्तब्ध रह गए।
प्रशासनिक संकुल हॉल में हुई हंगामेदार बैठक
गंभीर डेम गहरीकरण को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शनिवार प्रशासनिक संकुल हाल में बैठक रखी। इसमें मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, विधायक पारस जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में डेम से मिट्टी निकालकर ले जाने पर खनिज विभाग की कार्रवाई का अंदेशा जताया था। हालांकि कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम इसके लिए डेम से निकलने वाली मिट्टी को लेकर एंट्री, पर्ची बनाने की बात कही।
बैठक में विवादित बोल
-अरे थोड़ा ध्यान रखा करो, हमें भी चुनाव लडऩा है
-सांसद के अंदाज से अधिकारी सकते में आए
-बैठक में विवादित बोल की दिनभर
रही चर्चा
- डेम को लेकर भा एकमत नहीं
सांसद की आपत्ति
सांसद फिरोजिया ने बैठक में खनिज अधिकारी द्वारा गाड़ी पकडऩे पर आपत्ति जताई। उन्होंने पहले पूछा कि खनिज विभाग से कौन है। फिर बोले, आपके यहां अग्रवाल कौन है। जब उन्हें बताया गया कि खनिज निरीक्षक है। इस पर सांसद ने कहा, गाडिय़ां पकड़ रहे है, मेरे पास शिकायत आई है। जब उन्हें बताया गया कि मिट्टी से भरी गाड़ी तो पकड़ ही नहीं रहे हैं और न ही ऐसा कोई केस बनाया है।
सेवरखेड़ी डेम पर उलझे सांसद-मंत्री
बैठक में सांसद फिरोजिया और मंत्री यादव सेवरखेड़ी डेम को लेकर उलझ पड़े। सांसद ने कहा, गहरीकरण अच्छा है लेकिन हमें शिप्रा पर सेवरखेड़ी डेम बनाने पर काम करना चाहिए। इस पर मंत्री यादव ने कहा, यह दो जिलों का मामला है। डेम से किसानों की जमीन डूबेगी। इस पर सांसद ने कहा, पूर्व में सर्वे हो चुका है। मंत्री ने कहा कि डेम की बजाय छोटे-छोटे स्टॉप डेम बनाए जाएं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.