scriptWhy did former Ujjain MLA Vashishtha call his elder son... a fraud. | उज्जैन के पूर्व विधायक वशिष्ठ ने अपने बड़े बेटे प्रवीण को क्यों कहा...धोखेबाज | Patrika News

उज्जैन के पूर्व विधायक वशिष्ठ ने अपने बड़े बेटे प्रवीण को क्यों कहा...धोखेबाज

locationउज्जैनPublished: Jan 10, 2023 12:55:50 pm

वशिष्ठ परिवार के कुल में कलह: एमआइटी कॉलेज में करोड़ों का गबन तो बोगस कंपनी में निवेश का लगाया आरोप

Why did former Ujjain MLA Vashishtha call his elder son... a fraud.
वशिष्ठ परिवार के कुल में कलह: एमआइटी कॉलेज में करोड़ों का गबन तो बोगस कंपनी में निवेश का लगाया आरोप

उज्जैन। कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक महावीर प्रसाद वशिष्ठ के परिवार में हुई कलह रविवार को सामने आ गई। ८२ वर्षीय महावीरप्रसाद स्वयं अपने बड़े बेटे प्रवीण वशिष्ठ (पप्पू भै़य्या)के कारनामों से तंग आकर मीडिया के सामने और सनसनीखेज आरोप लगाए। वशिष्ठ ने बेटे के चरित्र पर सवाल उठाए और उसे बिगड़ा बेटा तक बता दिया। वशिष्ठ का आरोप है कि इसने एमआइटी कॉलेज की आड़ में करोड़ों रुपए का गबन किया है। इस गबन के लिए माला अग्रवाल (लड्ढा)का साथ लिया और इसके माध्यम से करोड़ोंं रुपए बोगस कंपनियों में लगाया। बुजुर्ग वशिष्ठ का दुख इस बात से भी था कि एमआइटी को लेकर उन्होंने अपने जीवनभर की पूंजी और प्रतिष्ठा खर्च की उसी की पैरेंट संस्था प्रसार एंव सेवा शिक्षण संस्था से उन्हें और परिवार के सदस्य को बेदखल कर दिया। अपने बेटे की इस हकरत से नाराज वशिष्ठ का कहना था कि पहले परिवार की बदनामी के डर से चुप रहा, लेकिन अब बोलना जरूरी हो गया था, इसलिए मीडिया के सामने आया हूं। अब इसके गलत कार्यों की एजेंसियों के माध्यम से जांच करवाउंगा। इस दौरान छोटे बेटे आलोक वशिष्ठ और एमआइटी के विधि सलहाकार सुनील श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.