scriptबागियों को ऐसे मना रहे…अभी तू फार्म उठइले, म्हारी बात पर विश्वास कर, एडजेस्ट कर लांगा | You are celebrating the rebels like this in ujjain nigam election. | Patrika News

बागियों को ऐसे मना रहे…अभी तू फार्म उठइले, म्हारी बात पर विश्वास कर, एडजेस्ट कर लांगा

locationउज्जैनPublished: Jun 22, 2022 12:49:32 pm

उज्जैन निगम चुनाव : भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने बागी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वापस लेने के लिए लगाया जोर, दावेदारों के घर-घर जाकर दी समझाइश, कुछ ने नामांकन फार्म लिए तो कुछ ने विश्वास दिलाया कि फार्म वापस ले लेंगे

You are celebrating the rebels like this in ujjain nigam election.

उज्जैन निगम चुनाव : भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने बागी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वापस लेने के लिए लगाया जोर, दावेदारों के घर-घर जाकर दी समझाइश, कुछ ने नामांकन फार्म लिए तो कुछ ने विश्वास दिलाया कि फार्म वापस ले लेंगे

उज्जैन।
भाजपा-कांग्रेस में मंगलवार को टिकट वितरण से असंतुष्ठ होकर नामांकन फार्म भरने वाले दावेदारों का मानमनौव्वल का दौर चला। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ जाकर लडऩे वाले इन दावेदारों से पार्टी के नेताओं ने वक्तिगत मुलाकात कर उन्हें पार्टी हीत का ध्यान रखते हुए फार्म वापस लेने की समझाइश दी। जिद पर अड़े दावेदारों को पार्टी में पद देने का दिलासा दिलाया गया तो यह भी कहा गया कि एल्डर मैन बनवा देंगे। भाजपा की ओर से दावेदारों के घर-घर दस्तक देकर उन्हें मनाया गया। कांग्रेस की ओर से ब्लाक बनी समिति और शहर अध्यक्ष व महापौर प्रत्याशी ने नाराजगी दूर करने की कोशिश की। इस बीच कई दावेदारों ने नामांकन फार्म उठाने का विश्वास दिलाया तो कुछ ने कहा हम कल तक नाम वापस ले लेेंगे। हालांकि २२ जून को नामांकन फार्म की आखिरी तारिख होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कौन ने मनुहार सुनी और कौन बागी होकर मैदान में उतरेगा।

मंत्री-विधायक पहुंचे मनाने, बोले- इस बार पार्टी का साथ दो
भाजपा की ओर से टिकट नहीं मिलने से नाराज दावेदारों को मनाने के लिए मंत्री, विधायक सहित संगठन के नेता उतरे । यह विभिन्न वार्डों में असंतुष्ठों के पास पहुंचे और उन्हें फार्म वापस लेने के लिए मनाया। उत्तर से विधायक पारस जैन और दक्षिण से मंत्री डॉ. मोहन यादव ने मोर्चा संभाला। यह दोनों अपने क्षेत्र में दिग्गजों के पास पहुंचे और इन्हें फार्म उठाने के लिए समझाइश देते रहे है। दोनों नेताओं ने दावेदारों का समझाया कि यह समय लडऩे का नहीं पार्टी का साथ देने का है। वहीं कुछ दावेदारों को आश्वासन दिया है कि प्रदेश में अपनी सरकार है, संगठन में कोई पद दिलवाएंगे या निगम में एल्डमैन भी बनवा देंगे। डॉ. यादव ने मंगलवार को पूर्व पार्षद बुद्धिप्रकाश सोनी सहित अन्य दावेदारों के घर पहुंचे। वहीं विधायक जैन ने वार्ड क्रमांक १७ में पहुंचकर भी नाराज कार्यकर्ता को मनाया।
भाजपा नहीं जारी कर पाई बी-फार्म
नामांकन फार्म वापसी लेने से पहले भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्यशियों के लिए पार्टी की ओर से बी-फार्म मंगलवार को भी जारी नहीं कर सकी। भाजपा की ओर से तीन वार्डों में अपने प्रत्याशी बदले हैं। भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी द्वारा मंगलवार को ही बी-फार्म देने की बात कही गई थी लेकिन आज जारी नहीं हो सकी। सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी की ओर से पूरा ध्यान नामांकन फार्म वापस लेने और बुधवार को शहर में सीएम की यात्रा को लेकर रहा। ऐसे में मंगलवार देर रात या बुधवार सुबह तक फार्म प्रत्याशियों को दिए जाएंगे।
फार्म वापसी का आज अंतिम दिन…
नगर निगम चुनाव में नाम वापसी लेने की बुधवार को अंतिम तारिख है। दोपहर ३ बजे तक नामांकन फार्म भरने अपने आवेदन उठा सकेंगे। इसके बाद प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया होगी। मंगलवार को भाजपा-कांग्रेस की ओर से कई दावेदार नाम वापस लेने के लिए पहुंचे। इन्होंने आवेदन देकर चुनाव नहीं लडऩे और फार्म वापस लेने की मांग की। उल्लेखनीय है कि भाजपा-कांग्रेस से करीब १७२ दावेदारों ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के साथ ही अपना नामांकन फार्म भरा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को २१ दावेदारों ने अपने फार्म वापस उठाए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो