उज्जैनPublished: Oct 13, 2022 12:20:16 pm
Subodh Tripathi
महाकाल लोक में जानेवाले श्रद्धालु इन तीन बातों का ध्यान रखें, अन्यथा आप पर भी कार्रवाई हो सकती है।
उज्जैन. महाकाल लोक आम और खास सभी के लिए खोल दिया गया है, लोकार्पण के बाद से ही यहां श्रद्धालुओं की सैलाब उमडऩे लगा, आपको ये जानकार खुशी होगी कि महाकाल लोक में आपको सुबह 6 बजे से लेकर रात 08.30 बजे तक प्रवेश मिलेगा, यानी आप दिन में किसी भी समय पहुंच जाएं, तो आप महाकाल लोक से होते हुए महाकाल मंदिर पहुंच सकते हैं।