जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम बड़छड़ में स्थित एक खेत में लगे बोरवेल में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक 4 साल का बच्चा खेलते खेलते गिर गया, बच्चे की गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गया और पुलिस प्रशासन को भी तुरंत सूचना दी गई, जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू चालू कर दिया है, बच्चे को ऑक्सीजन भी दी जा रही है, वहीं लोग बच्चे के सुरक्षित बाहर आने की कामना को लेकर विभिन्न मन्नते और कामना करने लगे हैं।
150 फीट से अधिक गहरा है बोर
बताया जा रहा है कि बच्चा जिस बोर में गिरा है, वह करीब 150 से 200 फीट गहरा है, बच्चा खेल रहा था कि खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरा, बच्चे के गिरते ही गांव में अफरा तफरी मच गई, बच्चे के माता पिता से लेकर सभी परिजन उसके सुरक्षित बाहर आने की कामना में बार बार ईश्वर के हाथ जोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : परीक्षा देने स्कूल पहुंचे बच्चों को कर दिया कमरे में बंद
कलेक्टर मौके पर, 30 फीट अंदर गौरव
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ग्रामीण संतोष दुबे का बेटा गौरव खेल में खेल रहा था, खेलते खेलते वह बोरवेल में जा गिरा, वैसे तो बोरवेले करीब 150 फीट से अधिक गहरा है, लेकिन बच्चा करीब 30 फीट अंदर बताया जा रहा है। प्राथमिकी रूप से पुलिस ने बोर के अंदर आक्सीजन की व्यवस्था कर दी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को बाहर निकालने की शुरूआत कर दी है, जानकारी मिलने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और बच्चे को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास में जुट गए हैं।