समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
उमरिया
Published: April 26, 2022 05:34:44 pm
उमरिया. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में जिले में खराब 48 ट्रांसफार्मरों की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को योग्यता रखने वाले ट्रांसफार्मरों को एक सप्ताह के भीतर बदलनें के निर्देश दिए है। कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल द्वारा बताया गया कि इस सप्ताह मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम सेमरी, बिजौरी तथा भड़ारी एवं डीसी चंदिया के ओबरा का ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
अमृत सरोवर के निर्माण की अद्यतन प्रगति उपलब्ध कराएं
उमरिया. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाएं जा रहे अमृत महोत्सव के तहत जिले के विभिन्न निर्माण विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं तथा सामाजिक सहभागिता से बनाएं जा रहे 100 अमृत सरोवर के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन विभागों या संस्थाओं द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिए गए है उसकी जानकारी फोटो के साथ जिला पंचायत कार्यालय को भेजें। जिन विभागों द्वारा स्थल चयन कर लिया गया है तथा कार्य अप्रारंभ है उसकी भी जानकारी जिला पंचायत को भेजी जाए। साथ ही जल संसाधन विभाग, वन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा तथा खनिज ठेकेदारों, पीआईयू, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा बनाएं जाने वाले अमृत सरोवर की जानकारी उपलब्ध करानें के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जल संरक्षण के उद्देश्य से अमृत सरोवर अभियान के तहत नवीन तालाबों का निर्माण कराया जाना है। जिनका समय पर निर्माण हो इस पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें