कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
उमरिया
Published: May 15, 2022 10:25:47 pm
उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में देर रात आग लगने से 50 हेक्टेयर का जंगल जलकर खाक होने का मामला सामने आया है। घटना के बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद सुबह आग पर काबू पाया जा सका है। जानकारी अनुसार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में एक बार फिर आग ने भीषण तांडव मचाया है और ताला परिक्षेत्र के दमना बीट के पहाड़ी में आग लग गई है। शुक्रवार, शनिवार की दरिमियानी रात टाइगर रिसर्व के परिक्षेत्र ताला के दमना बीट की पहाड़ी में आग लग गई और फैलते चली गई जिसके बाद पूरे विभाग में सनसनी मच गई। सभी अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए। वहीं पहाड़ी में आग बुझाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा और देर रात आग पर काबू पा लिया गया। वहीं सर्चिंग के लिए आसपास के क्षेत्रों से कर्मचारियों को बुलाया गया। क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बीएस अन्नागिरी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और लगभग 50 हेक्टेयर के जंगल को आग ने अपनी चपेट में लिया था। घटना में वन्यजीवों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। जिसकी जांच की जा रही है। वन विभाग की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके साथ ही तेज हवाओं ने भी कहर ढा रखा है, ऐसे में जरा सी चिंगारी कब भीषण आग में परिवर्तित हो जाती है, यह किसी को पता भी नहीं चल पाता और देखते ही देखते लाखों-करोड़ों रुपए का नुकसान हो जाता है। बताया जाता है कि जंगल में लगने वाली आग के कारण महज पेड़-पौधों को ही नहीं, बल्कि इस आग की वजह से जंगली जानवरों को भी काफी नुकसान होता है। बांधवगढ़ के 50 हेक्टेयर में इतनी भीषण आग लगना वन विभाग सुरक्षा तंत्र पर सवालिया निशान खड़ा करते हैं कि ऐसी क्या वजह थी कि बांधवगढ़ के जंगल की निगरानी सही तरीके से नहीं हो पा रही है। आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे और किसके द्वारा हुई, इस बात की जांच तो की जा रही है, लेकिन सवाल तो यह भी उठता है कि आखिर जंगल की सुरक्षा में इस तरह की लापरवाही क्यों बरती जा रही है।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें