scriptकार से ले जा रहे 50 किलो गांजा, सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
उमरिया

कार से ले जा रहे 50 किलो गांजा, सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, परिवहन में प्रयुक्त कार भी जब्त

उमरियाAug 13, 2024 / 04:44 pm

Ayazuddin Siddiqui

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, परिवहन में प्रयुक्त कार भी जब्त

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, परिवहन में प्रयुक्त कार भी जब्त

कोतवाली पुलिस ने गांजा परिवहन करते 5 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 50 किलोग्राम गांजा एवं घटना में प्रयुक्त कार सहित कुल 12 लाख का मशरुका जब्त किया है। 11 अगस्त की आधी रात पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार (यूपी 79 एम 7629) से गांजा शहडोल की ओर ले जाया जा रहा है। प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते पुलिस ने अमहा फाटक के पास घेराबंदी की और कार को रोका। कार में 5 लोग सवार थे। कार चालक पंकज पटेल उम्र 30 साल निवासी नौगवां मानपुर, चालक के बगल वाली सीट में उत्तम सिंह उम्र 54 साल निवासी मझगवा एवं पीछे की सीट में बैठे अनुपम शर्मा उम्र 34 साल निवासी करौंदीखुर्द जिला कटनी, जितेन्द्र कुमार तिवारी उम्र 30 साल निवासी संतनगर जिला सतना एवं अनिल कुमार सिंह उम्र 23 साल निवासी करसरा जिला सतना को पकड़ा। वाहन की डिग्गी से 2 काले रंग की बोरियों 49 किलो 820 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले में नए आपराधिक कानून एवं एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये कार्रवाई की गई है। प्रकरण की विवेचना के दौरान अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता पाए जाने पर उसके विरूद्ध विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Hindi News/ Umaria / कार से ले जा रहे 50 किलो गांजा, सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो