scriptसचिव से की जाएगी 94 लाख की वसूली | 94 lakh will be recovered from the secretary | Patrika News

सचिव से की जाएगी 94 लाख की वसूली

locationउमरियाPublished: Sep 15, 2021 11:49:16 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

राशि गबन करने पर सचिव को पद से हटाया

94 lakh will be recovered from the secretary

94 lakh will be recovered from the secretary

उमरिया. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने बताया कि लौगबाई सरपंच, ग्राम पंचायत अतरिया जनपद पंचायत करकेली द्वारा 27 जनवरी 2020 को कलेक्टर के समक्ष राजमणी सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत अतरिया के विरुद्ध शिकायत की गई थी। जिसमें बताया गया था कि उनके बिना जानकारी के राशि का गबन किया गया है। गबन की गई राशि के खिलाफ अपराधित प्रकरण दर्जकर राशि वसूली की जायें। जिस पर पंचायत सचिव ग्राम पंचायत अतरिया जनपद पंचायत करकेली को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।
कारण बताओं सूचना पत्र का जवाब न दिये जाने के कारण पुन: कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। इसके बाद भी सचिव द्वारा जवाब न दिये जाने के कारण 6 अक्टूबर 2020 को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत करकेली नियत किया गया। आर.के. मण्डावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत करकेली एवं एएन शर्मा सहायक यंत्री का संयुक्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार राजमणी सिंह को निलंबित कर, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत अतरिया के विरुद्ध आहरित राशि रूपये 5597506 रूपये की वसूली किया जाना प्रस्तावित किया गया। 13 नंवबर 2020 द्वारा आरोप पत्र जारी किया गया जिसका जवाब 28 नवंबर 2020 को प्राप्त हुआ। प्रकरण की गंभीरत को दृष्टिगत रखते हुए सूक्ष्म जांच कराये जाने विभागीय जांच संस्थित करते हुए अखिलेश पाण्डेय लेखाधिकारी जिला पंचायत उमरिया को विभागीय जांचकर्ता अधिकारी एवं बाल्मिकी सिंगरहा पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत करकेली को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया। जांचकर्ता अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर राजमणी सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत अतरिया के विरूद्ध शासकीय धनराशि रूपये चौरानवे लाख चौहत्तर हजार सात सौ तेईस मात्र वसूली योग्य है। जिसे गंभीरता से लेते हुए राजमणी सिंह को सेवा से पृथक कर दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो