scriptसरकारी आवास के पीछे अतिक्रमण कर बनवा लिया था आलीशान मकान | A luxurious house was built by encroaching behind the government house | Patrika News

सरकारी आवास के पीछे अतिक्रमण कर बनवा लिया था आलीशान मकान

locationउमरियाPublished: Jul 18, 2021 11:13:21 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

टीम द्वारा किए जा रहे सर्वे के दौरान खुलासा

A luxurious house was built by encroaching behind the government house

A luxurious house was built by encroaching behind the government house

उमरिया. उमरिया सब एरिया के एक सीनियर ओवरमेन ने नौ नंबंर कॉलोनी स्थित अपने सरकारी आवास के पीछे खाली पड़ी शासकीय जमीन पर न सिर्फ अतिक्रमण कर लिया बल्कि उस पर लाखों रूपये खर्च करके आलीशान मकान भी बनवा लिया। यह सब एरिया सिविल विभाग की एक सर्वे टीम कॉलोनी का सर्वे करने पहुंची। सिविल विभाग के अधिकारी यह देखकर दंग रह गए कि सरकारी आवास के पीछे मकान बना लिया गया था। सर्वे करने पहुंची सिविल विभाग की टीम ने सीनियर ओवरमेन से साफ कह दिया था कि कॉलोनी में इस तरह का अतिक्रमण नियमों का उल्लघंन है। सीनियर ओवरमेन को सिविल विभाग ने निर्देशित किया था कि वह किए गए अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा उनके ऊपर कार्रवाइ की जाएगी। साथ ही इस बारे में एक रिपोर्ट भी सब एरिया मैनेजर एसडी तिवारी को सौंप दी गई थी। इसके बाद सीनियर ओवरमेन को तब तक के लिए काम से घर पर बैठा दिया गया था जब तक कि वे अतिक्रमण न हटा लें। सर्वे टीम की सख्त हिदायत व कार्रवाई के बाद यह उम्मीद थी कि उक्त शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त हो जाएगी। लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। एक तरफ सीनियर ओवरमेन को बहाल कर दिया गया है। वहीं सरकारी आवास के पीछे कब्जी की गई भूमि पर लगातार भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। मामले में अधिकारियों ने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है। जबकि सिविल विभाग के इंजीनियर का कहना है कि उन्होंने खुद अतिक्रमण वाले स्थान को देखा था और इसकी रिर्पोट सबएरिया मैनेजर को सौंपी थी। सब एरिया मैनेजर एसडी द्विवेदी का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और कार्रवाई भी होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो