हनुमान जयंती पर धार्मिक अनुष्ठान: जगह-जगह सुंदरकांड व चालीसा
उमरिया
Published: April 17, 2022 05:43:56 pm
बिरसिंहपुर पाली. माता बिरासिनी मंदिर प्रांगण में स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विविध धार्मिक आयोजन कर श्री हनुमान प्राकट्योत्सव पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से हनुमान मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा आराधना हवन आरती कर सुन्दरकाण्ड का पाठ किया। वही शाम 6 बजे मन्दिर प्रांगण से शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों भक्त शामिल हुए।
शोभायात्रा मन्दिर प्रांगण से आरंभ होकर पूरे नगर भ्रमण के उपरांत हनुमान मंदिर में सम्पन्न हुई। जहाँ महाआरती के बाद प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि हनुमान जयंती पर बीते कई वर्षों से विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे एक साथ हजारो श्रद्धालुजन एक साथ सुन्दरकाण्ड का पाठ करते है।
नशा छोडऩे व बच्चों को शिक्षित करने दिलाया संकल्प
हनुमान जयंती पर गरीब बस्तियों में युवाओं ने जाकर नन्हे बच्चों को मिष्ठान एवं फल का वितरण किया। युवाओं ने वहां के लोगों के साथ हनुमान जयंती मनाई। इस मौके पर उन्होंनें बस्ती के लोगों को नशा न करने व बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प भी दिलाया। पाली थाना से प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि युवाओं द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है वह अति सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी को रुद्रावतार कहा जाता है उन्हें बजरंग बली, महावीर, संकटमोचन जैसे तमाम नामों से जाना जाता है। मान्यता है कि हनुमान जी का जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर हुआ था। इसलिए हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है। उन्होंने बताया कि मिष्ठान व फल पाकर बच्चों के चेहरे में मुस्कान आई।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें