scriptस्कूलों के सामने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने अभाविप ने की मांग | ABVP demands to increase security in front of schools | Patrika News

स्कूलों के सामने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने अभाविप ने की मांग

locationउमरियाPublished: Aug 18, 2019 12:25:21 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

ABVP demands to increase security in front of schools

स्कूलों के सामने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने अभाविप ने की मांग

बिरसिंहपुर पाली. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पाली द्वारा कन्या विद्यालय एवं उत्क्रष्ट बालक विद्यालय रामपुर के समीप सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस व्यवस्था की मांग की गई है। ज्ञापन पत्र के माध्यम से कहा गया है कि यहाँ आये दिन सड़क दुर्घटना होती है। छात्र नेताओं ने बताया कि इन दोनों विद्यालय में दूर दूर से छात्र छात्रा अध्यापन करने के लिए आते है लेकिन विद्यालय संचालन व छुट्टी होने के समय भारी वाहनों का आवागमन लगा रहता है जो कभी भी असमय दुर्घटना का संकेत है वही सड़क निर्माण का कार्य भी चल रहा है जिसके कारण छात्रों को अवागमन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिससे यातायात नियंत्रण व्यवस्था व विद्यालय के सामने पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। छात्र नेताओं का कहना है कि इसके पूर्व भी उक्त समस्या को लेकर ज्ञापन पत्र दिया गया था। ज्ञापन पत्र सौपने के दौरान नगर मंत्री हिमांशू तिवारी सह मंत्री अकाश तिवारी ब्लॉक सह संयोजक राहुल त्रिपाठी सदस्य योगेंद्र सिंह शैलेन्द्र शुक्ला विकास पटेल उपस्थित रहे। गौरतलब है कि सुबह 10 बजे जब विद्यालय आरम्भ होता है व 4 बजे विद्यालय की छुट्टी होने के दौरान भारी वाहन तीव्र गति के साथ यहाँ से आवगमन करते है जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की प्रबल संभावना बनी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो