उमरियाPublished: Jun 07, 2023 04:25:24 pm
ayazuddin siddiqui
दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
उमरिया. थाना मानपुर पुलिस ने 5 जून को मुखबिर की सूचना पर 2 व्यक्तियों को बाइक में गांजा की तस्करी करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी ग्राम दमना तरफ से ग्राम कछौआ तरफ बाइक में गांजा लेकर आ रहे है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए खेल मैदान ग्राम कछौआ के पास घेराबंदी कर बाइक चालकों को रोका गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को रुकवाकर जब उसने पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम सुखविन्दर बैगा पिता रामकुमार बैगा उम्र 18 वर्ष एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम श्यामलाल बैगा पिता मनीराम बैगा उम्र 45 वर्ष दोनों निवासी ग्राम कछौआ थाना मानपुर का होना बताया। जब में उनके पास रखी बोरी की तलाशी ली गई तो उसमे गांजे के 40 पैकेट मिले जिसका कुल वजन 40.96 किलो ग्राम पाया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा व घटना में प्रयुक्त बाइक एवं 01 नग मोबाइल फोन कुल मरूका कीमती 4 लाख 77 हजार 600 रुपये जब्त किए गए।
आरोपियों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सरस्वती पटेल निवासी कछौआ द्वारा कहा गया था कि ग्राम दमना जाना है जहां उसका लड़का लवकेश पटेल मिलेगा और एक बोरी में गांजा देगा जिसको लेकर कछौआ लाना है। इसके बाद वह दोनों सरस्वती पटेल से उसकी बाइक लेकर दमना गए जहां लवकेश पटेल ने सफेद रंग की बोरी में गांजा दिया गया जिसे लेकर सरस्वती पटेल के घर गांजा पहुंचाने जा रहे थे।
आरोपियों के कथन के आधार पर समस्त आरोपीगण सुखबिन्दर बैगा, श्यामलाल बैगा, सरस्वती पटेल, लवकेश पटेल सभी निवासी ग्राम कछौआ थाना मानपुर के विरूद्ध मानपुर थाना में एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध मामले अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।