scriptएडीजीपी ने देखी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों फिटनेस | ADGP saw the fitness of police officers-employees | Patrika News

एडीजीपी ने देखी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों फिटनेस

locationउमरियाPublished: Nov 24, 2021 06:00:13 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

बालिकाओं ने लगाई दौड़

ADGP saw the fitness of police officers-employees

ADGP saw the fitness of police officers-employees

बिरसिंहपुर पाली. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने जिला पुलिस बल उमरिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुबह 9 बजे पुलिस लाइन में परेड निरीक्षण एवं पुलिस वाहनों के किट परेड को देखा। इसके बाद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया की 100 छात्राओं को महिला जन जागरुकता कार्यक्रम के तहत आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं अति पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विद्यालय की बालिकाओं के बीच दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में सुषमा बैग को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक हजार नगद इनाम दिया गया। द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 750 एवं 500 के नगद पुरुस्कार से पुरस्कृत किया गया। एक बालिका को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500 रुपये का नगद दिए गए। इसके बाद पुलिस बस के अधिकारी-कर्मचारियों के फिटनेस को देखा। साथ ही पुलिस लाइन उमरिया में स्थित ओपन जिम का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने किया। वहीं पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के सैनिक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। जिला स्तरीय सैनिक सम्मेलन में जिले के 250 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित हुए जिसमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी की सामूहिक व व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर उनका निदान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एडीजीपी ने वर्तमान परिवेश में पुलिस की कार्यशैली के संबंध में सभी को जानकारियां दी गई तथा स्वस्थ खानपान के साथ-साथ अपराध मुक्त समाज के लिए पुलिसिंग में नवाचार को बढ़ावा देने कहा। एडीजीपी ने पुलिस लाइन उमरिया में पुलिस लाइन के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया जिसमें आम्र्स/एम्युनेशन स्टोर एवं वाहन शाखा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परेड व वाहन की परेड में उत्तम पाए गए अधिकारी-कर्मचारी को सम्मानीय पुरस्कृत किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा धर्मेंद्र सिंह, एसडीओपी उमरिया रवि शंकर पाण्डेय, एसडीओपी पाली डॉ. जितेंद्र सिंह जाट, डीएसपी अजाक भारती जाट, रक्षित निरीक्षक उमरिया रेखा सिंह , थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी, पाली थाना प्रभारी आरके धारिया, नौरोजाबाद थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह रहे। मानपुर थाना प्रभारी वर्षा पटेल, महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी, जिला खेल अधिकारी रविंद्र हार्डिया, जिला कराटे सचिव प्रमोद विश्वकर्मा, युवा हिमांशु तिवारी, भारत सिंह, राहुल चंद्रवंशी, सनी बंजारे, कविता बर्मन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो