scriptमंगल भवन में एसडीएम न्यायालय के संचालन पर बिफरे अधिवक्ता | Advocate on operation of SDM Court in Mangal Bhavan | Patrika News

मंगल भवन में एसडीएम न्यायालय के संचालन पर बिफरे अधिवक्ता

locationउमरियाPublished: Feb 24, 2020 05:43:21 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

पहले भी हुआ था विरोध

Advocate on operation of SDM Court in Mangal Bhavan

मंगल भवन में एसडीएम न्यायालय के संचालन पर बिफरे अधिवक्ता

मानपुर/ उमरिया. कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर द्वारा तहसील परिसर से अपना न्यायालय उठाकर मंगल भवन में संचालित एसडीएम आफिस में शिफ्ट किया जा रहा है। जिसे लेकर नाराज अधिवक्ताओं ने कलेक्टर, कमिश्नर व राजस्व सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी के पत्र क्रमांक पृ क्र/ 242 रीडर 2/ अनु.अधि./ 2020 मानपुर दिनांक 18 फरवरी 2020 के द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार. भू.राजस्व संहिता 1959 की धारा 27 के तहत प्रदत्त शक्तियों का हवाला देकर 19 फरवरी 2020 से उपखंड अधिकारी का न्यायालय मंगल भवन स्थित कक्ष क्रमांक 4 में संचालित किए जाने की सूचना दी गई। जिस पर तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुशलेन्द्र तिवारी की अगुवाई में उपरोक्त आदेश का बहिष्कार करते हुए लामबंद होकर समस्त अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की है कि एसडीएम न्यायालय का संचालन पूर्ववत तहसील कार्यालय में ही किया जाए ताकि पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। मानपुर के एकमात्र सामुदायिक भवन जो कि बड़ी मशक्कत के बाद सार्वजनिक कायक्रमों के लिए बनाए गए मंगल भवन में एसडीएम का दफ्तर शिफ्ट किया जा रहा था तब भी यहां के स्थानीय एवं अधिवक्ताओं ने मुखर हो कर विरोध किया था व ज्ञापन सौंपा था तथा जनांदोलन की चेतावनी भी दी थी जिस पर साहब ने यही कहा था कि मेरे द्वारा अस्थायी तौर पर मंगल भवन में अपना कार्यालय लगाया जा रहा है। एसडीएम कोर्ट का संचालन पूर्ववत तहसील कार्यालय में ही रहेगा इसके बाद लोगों ने इस आश्वासन पर प्रशासन की बात भी मान ली थी। अब मनमर्जी तरीके से यहां कोर्ट भी संचालित करने का फरमान जारी कर दिया अब ऐसे में लोग क्या माने जब जिम्मेदार ही अपनी बात पर कायम नहीं।

ट्रेंडिंग वीडियो