scriptजांच हुई तो पता चला अवैध उत्खनन कर किया गया था रेत का भण्डारण | After investigation, it was found out that illegal sand mining was don | Patrika News
उमरिया

जांच हुई तो पता चला अवैध उत्खनन कर किया गया था रेत का भण्डारण

एसडीएम मानपुर के निर्देशन में राजस्व व खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही
833 घन मीटर की जगह मिला 6000 घन मीटर रेत का भण्डारण

उमरियाOct 14, 2019 / 12:19 pm

Ramashankar mishra

जांच हुई तो पता चला अवैध उत्खनन कर किया गया था रेत का भण्डारण

जांच हुई तो पता चला अवैध उत्खनन कर किया गया था रेत का भण्डारण

उमरिया. कलेक्टर उमरिया के आदेशानुसार एवं एसडीएम मानपुर के निर्देशन में राजस्व व खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही पडवार स्थित रामायण तिवारी के रेत भंडारण में की गई। जहां से रेत से भरे 11 हाइवा बिना ईटीपी के, 3 ट्रैक्टर रेत से भरे हुए व 2 जेसीबी जिनके सम्बंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किए गए जब्त किए गए । विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए 3 हाइवा व 2 ट्रैक्टर अमरपुर चौकी में अग्रिम कार्यवाही तक के लिए सुपुर्द किया गया। बांकी वाहन जब्त कर रामायण तिवारी की सुपर्दगी में ही उनके भंडारण स्थल पे खड़े कराए गए। रेत स्टॉक का भौतिक सत्यापन राजस्व व खनिज की टीम द्वारा किया गया। जिसमें खनिज आईडी अनुसार भंडारण में 833 घन मीटर होना चाहिए किंतु रेत की मात्रा 6000 घन मीटर पाई गई। जिसका अवैध तरीके से उत्खनन करके भंडारण किया गया था। कार्यवाही के दौरान अनुपम पांडेय तहसीलदार मानपुर, आर.आई. गणेश पांडेय, आर.आई शिवमूर्ति 14 पटवारी दिवाकर चतुर्वेदी, सोनू श्रीवास उपस्थित रहे।

Home / Umaria / जांच हुई तो पता चला अवैध उत्खनन कर किया गया था रेत का भण्डारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो