scriptचुनाव से पहले गांवों में खपाई जा रही शराब | Alcohol before being polled in the villages before election | Patrika News
उमरिया

चुनाव से पहले गांवों में खपाई जा रही शराब

कारोबार में नहीं आ रही कमी

उमरियाMar 17, 2019 / 01:15 pm

amaresh singh

Alcohol before being polled in the villages before election

चुनाव से पहले गांवों में खपाई जा रही शराब

उमरिया। जिले में अवैध शराब का कारोबार व्यापक तौर पर फल-फूल रहा है। जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है आबकारी विभाग व अलग-अलग थाना की पुलिस आए दिन भारी तादाद में शराब की जखीरा जब्त कर रही है। इसके बाद भी इस कारोबार में कोई कमी नहीं आ रही है। गत् दिवस कोतवाली, पाली, इंदवार, चंदिया, नौरोजााबद, मानपुर की पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए 42 पाव देशी शराब कुल कीमत 3360 एवं 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल कीमत 3500 रूपये की अवैध शराब जप्त की है।


इन पर हुई कार्रवाई
पाली थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 सगरा तालाब के पास आरोपी श्रीमती सुभद्रा प्रजापति 40 साल के पास से 08 ली. कच्ची महुआ की शराब कीमती 960 रुपए बिक्री हेतु पाई गई, इंदवार थाना के ग्राम पलझा में आरोपी नारायण जायसवाल 51 साल के पास से 12 ली हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब कीमती 1200 रुपए पाई गई। चंदिया थाना के छुहाई मोहल्ला में आरोपी पिंकी कोल 25 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 07 के पास से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रूपये जप्त की गई। नौरोजाबाद के बस स्टैण्ड में आरोपी पूरन नायक 60 साल ग्राम चंगेरा के कब्जे से 18 पाव देशी कीमती 900 की अवैध शराब बरामद हुई। वहीं ग्राम विंन्ध्या कालरी के पास आरोपी मुन्ना जायसवाल 58 साल के कब्जे से 28 पाव देशी कीमत 1400 की अवैध शराब बिक्री हेतु पाई गई। मानपुर के ग्राम बल्हौड में आरोपी रामनरेश जायसवाल 45 वर्ष निवासी परासी के कब्जे से हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब 06 लीटर कीमती 600 रुपए बिक्री हेतु ले जाते समय पकड़ी गई। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में अर्जुन सिंह मरावी के कब्जे से 20 पाव मदिरा देशी प्लेन कुल कीमती 1200 जप्त की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।


हाथ भट्टी एवं महुआ जप्त
लोक सभा निर्वाचन 2019 के परिप्रेक्ष्य में आबकारी विभाग द्वारा 211 लीटर हाथ भटटी मदिरा एवं 600 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया है। जिला आबकारी अधिकारी व्ही के चौधरी ने बताया कि विगत 8 मार्च से लेकर 14 मार्च तक 211 लीटर हाथ भट्टी शराब मदिरा तथा 600 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त की गई है। इस प्रकार अभी तक कुल 26 आपराधिक प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गए है।


12 लीटर शराब जप्त
पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में अमरपुर चौकी प्रभारी सुंद्रेश सिंह द्वारा हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक 206 मलखान सिंह, प्रधान आरक्षक 261 रोहिणी प्रसाद मिश्र आरक्षक. होम सिंह ने चुनाव एवं आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब बनाने एवं बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जिसमें आरोपी नारायण 51 साल निवासी पलझा चौकी अमरपुर के पास से अवैध कच्ची महुआ शराब 12 लीटर जिसकी अनुमानित कीमती 1200 रूपये जप्त कर धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही तथा वाहन चेंकिंग कर आचार सहिंता का उल्लंघन करने वाले, नंबर प्लेट ठीक से स्पष्ट ना लिखा होने से चालको के विरुद्ध मो.व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 11 वाहनो में 11250 रुपए सम्मन शुल्क वसूल किया गया है।

Alcohol before being polled in the villages before election
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो