scriptखरीदी केन्द्र में सभी लेबरों का कराया जाए कोराना वायरस चेकअप | All Laborer will be the Korana virus checkup | Patrika News

खरीदी केन्द्र में सभी लेबरों का कराया जाए कोराना वायरस चेकअप

locationउमरियाPublished: Apr 09, 2020 10:48:13 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

गेहूं खरीदी को लेकर एसडीएम ने ली लैम्प्स प्रबंधकों की बैठक

All Laborer will be the Korana virus checkup

All Laborer will be the Korana virus checkup

उमरिया. मानपुर एसडीएम डॉ. योगेश तुकाराम ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते गेहंू उपार्जन केंद्र में रहने वाले सोसायटी के सभी प्रबन्धक एवं लैम्प्स मैनेजरों की बैठक लेकर गेहंू के उपार्जन को लेकर की गई तैयारी के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही शासन की गतिविधियो से अवगत भी करवाया गया की खरीदी केंद्र में सभी लेबरों का सबसे पहले कोरोना वायरस का चेकअप करवाया जाए उसके बाद ही काम पर रखा जायेगा। खरीदी केंद्र पर सभी के पास मास्क एवं सेनेटाइजर उपलब्ध होना चाहिए तथा डिस्टेन्स बना कर काम करने के लिए सभी को जानकारी दी जाए एवं भीड़ न लगाने को लेकर चर्चा की गई । लैम्प्स प्रबन्धको ने बताया की हमे समय पर बारदाने नहीं मिल पाते एवं उठाव न होने की स्थित में भीड़ हो जाती है। बैठक में नायब तहसीलदार दशरथ सिंह, रामपाल त्रिपाठी, कमलेश तिवारी इंद्रभान द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल से गेहंू खरीदी चालू की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो