scriptआरोप : मोदी सरकार ने 52 महीनों मे जनता से लूटे 11 लाख करोड़ रुपए | Allegations: Modi government looted Rs 11 lakh crore in public in 52 m | Patrika News

आरोप : मोदी सरकार ने 52 महीनों मे जनता से लूटे 11 लाख करोड़ रुपए

locationउमरियाPublished: Sep 11, 2018 05:35:26 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

पेट्रोलियम पदाथों की मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने कराया बंद, सौंपा ज्ञापन

Allegations: Modi government looted Rs 11 lakh crore in public in 52 m

आरोप : मोदी सरकार ने 52 महीनों मे जनता से लूटे 11 लाख करोड़ रुपए

उमरिया. कांग्रेस ने राज्य सरकारों तथा पेट्रोलियम कम्पनियों पर जनता को लूटने का आरोप लगाया है। पार्टी की जिला इकाई द्वारा उमरिया बंद के दौरान गांधी चौक में आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार की शह पर राज्य सरकारें और तेल कम्पनियां पेट्रोलियम पर बेतहाशा टेक्स वसूल रही हैं जिससे महंगाई चरम पर पहुंच गई है।
उन्होने कहा कि अपने कार्यकाल के मात्र 52 महीनों में मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 11 लाख करोड़ रूपये कमाये हैं। यह इतिहास की सबसे बड़ी लूट और जनता के सांथ धोखाधड़ी है। कार्यक्रम को पूर्व विधायक शकुंतला प्रधान, उदयप्रताप सिंह, सावित्री सिंह, अमृतलाल यादव, रंजना दीक्षित, श्यामकिशोर तिवारी आदि ने संबोधित करते हुए मोदी और शिवराज सिंह सरकार को कटघरे मे खड़ा किया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता नईम ने किया।
पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी बंद के तहत पार्टी द्वारा जिले मे भी बंद का आह्वान किया गया था। जिसका व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर भरपूर समर्थन किया। इस मौके पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन तहसीलदार भागीरथी लहरे को सौंप पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी मे शामिल करने तथा इसकी कीमतें तत्काल कम कर जनता को राहत देने की मांग की गई।
कांग्रेस के बंद मे जिला, ब्लाक, महिला एवं युवा कांग्रेस का सक्रिय योगदान रहा। जिला मुख्यालय मे युकांध्यक्ष मो. असलम के नेतृत्व मे युवा कांग्रेसजनो ने सुबह से ही रैली निकाल कर व्यापारियों से सहयोग का आग्रह किया। जिसके फलस्वरूप पूरा शहर बंद रहा। इस दौरान मानपुर, नौरोजाबाद, पाली आदि अन्य शहर भी बंद रहे।
सुरक्षा के रहे इंतजाम
कांग्रेस द्वारा आयोजित बंद के दौरान अशांति व अप्रिय घटना को रोकने के लिये जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गये थे। इस मौके पर अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे, एसडीओपी आरके शुक्ला, टीआई राकेश उईके लगातार भ्रमण कर हालात का जायजा लेते रहे। इस दौरान फ्लैग मार्च भी किया गया। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस के महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, लालबहादुर सिंह, असंगठित मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह पाण्डेय, ओमप्रकाश सोनी, कल्लू गुप्ता, गुलाम गौस, ताजेन्द्र सिंह, सोमचंद वर्मा, पिंकी भाईजान, देवबहादुर सिंह, राजीव सिंह, शिशुपाल यादव, प्रहलाद यादव, अनुज सेन, अंकित बर्मन, लल्ला चौधरी, ताराचंद राजपूत, माधव हेमनानी, मनोज सिंह, शंकर यादव, कृष्णपाल सिंह, रमेश रिछारिया, मोहन साहू, लक्ष्मी गुप्ता, दुर्गा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पाली में बंद रहा सफल, सौंपा ज्ञापन
बिरसिंहपुर पाली. भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल घरेलू गैस की कीमतों में लगातार की जा रही मूल्य व्रद्धि के विरोध में पाली नगर बन्द रखने का आव्हान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल कम्युनिष्ट पार्टी के नेता अमृत लाल विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया था जिसका व्यापक असर नगर में देखने को मिला। नगर में सुबह से दोपहर तक सभी प्रतिष्ठानें बन्द रही। इस दौरान नगर में एक विरोध प्रदर्शन रैली का आयोजन किया गया जिसमें सभी नेताओं ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा और नगर में वृहद जुलूस निकालकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एसडीएम दीपक चौहान को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एसडीओपी अरविंद तिवारी, नगर निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि यदि हमारी मांगे जल्द नही सुनी जाती तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। जुलूस व विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम प्रकाश उपाध्याय, केके मिश्रा, जानकी मिश्रा, रवि मिश्रा, कृष्णकांत अवधिया, आईएन मलिक, मनु उपाध्याय, शनु उपाध्याय, मुन्नी बाई, अशोक सिंह, गौरव अग्रवाल, भोला साहू, अंकित मिश्रा, आनंद मिश्रा, अजय मिश्रा, लक्ष्मण कुशवाहा, संतोष शर्मा, पुनीत लखेरा, राजीव कुशवाहा, सूरज पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो