कलेक्टर ने की चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा
उमरिया
Published: May 29, 2022 05:38:35 pm
उमरिया. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों, निर्वाचन कार्यक्रम तथा जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने के लिए की गई तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जिले में दो चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत राज्य संस्थाओं का निर्वाचन होगा। प्रथम चरण में करकेली एवं पाली जनपद पंचायत का तथा द्वितीय चरण में मानपुर जनपद पंचायत के विभिन्न पदों के निर्वाचन होंगे। प्रथम चरण के लिए मतदान 25 जून को तथा द्वितीय चरण के लिए मतदान 1 जुलाई को होगा। कलेक्टर ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों, शासकीय सेवकों तथा आम नागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता जारी की गई है। आदर्श आचरण संहिता इस संहिता के प्रावधान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन तिथि की घोषणा के दिनांक से निर्वाचन परिणाम घोषित होने तक प्रभावशील रहेंगे।
कलेक्टर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिला पंचायत उमरिया सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, पंच, सरपंच हेतु नियुक्त रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग आफीसरों के संबंध में जानकारी दी। इसी तरह नाम निर्देशन प्राप्ति स्थल, पंच, सरपंच, नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु कलस्टर, वार्डो की जानकारी, जिले के जनपद पंचायत करकेली, मानपुर, पाली में कुल मतदाताओं की जानकारी, मतदान कर्मियों की उपलब्धता एवं आवश्यकता, वाहन की उपलब्धता, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, मतपेटी की उपलब्धता, कंट्रोल रूम के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद पंचायत करकेली में कुल वार्डो की संख्या 1730 है, जिनमें कुल 316 मतदान केंद्र है। इसी तरह पाली जनपद में कुल वार्डो की संख्या 628 है जिनमें कुल 122 मतदान केंद्र है। मानपुर जनपद में वार्डो की संख्या 1323 है जिनमें 279 मतदान केेंद्र है। इसी तरह करकेली जनपद में 227 सामान्य, संवेदनशील 34 तथा अति संवेदनशील 55 मतदान केंद्र, पाली जनपद में 67 सामान्य, संवेदनशील 38 तथा अति संवेदनशील 17 मतदान केंद्र, मानपुर जनपद में 170 सामान्य, 66 संवेदनशील तथा 43 अति संवेदनशील मतदान केंद्र है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें