scriptकोदो कुटकी का होगा क्षेत्र विस्तार, वाजिब दाम दिलाने लगेगी प्रोसेसिंग यूनिट | Area expansion of Kodo Kutki, processing unit will start providing rea | Patrika News

कोदो कुटकी का होगा क्षेत्र विस्तार, वाजिब दाम दिलाने लगेगी प्रोसेसिंग यूनिट

locationउमरियाPublished: Jun 07, 2021 05:08:44 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

कलेक्टर की अध्यक्षता में अलग-अलग विभागों की हुई बैठक

Area expansion of Kodo Kutki, processing unit will start providing reasonable price

Area expansion of Kodo Kutki, processing unit will start providing reasonable price

उमरिया. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केंद्र में परियोजना एमपी एग्रो, मछली पालन, पशु पालन, उद्यानिकी, सहकारिता विभाग, खाद्य विभाग, कृषि उपज मण्डी, वेयर हाउसिंग, नागरिक आपूर्ति विभाग, जिला विपणन अधिकारी, मार्कफेड आदि विभागों की बैठक हुई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खरीफ कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में कोदो कुटकी का उत्पादन किसानो द्वारा किया जा रहा है वहां इसका क्षेत्र विस्तार एवं उत्पादकता बढाने के लिए विशेष प्रयास करे। किसानो को उनके उत्पाद का सही मूल्य दिलाने के लिए उन क्षेत्रों में प्रोसेसिंग प्लांट लगवाये जाए तथा स्व सहायता समूह का गठन किया जाकर उनके उत्पाद का विक्रय की येाजना बनाई जाए । इसी प्रकार जिले के लिए अरहर भी एक लाभ दायक फसल है इसका भी क्षेत्र विस्तार किया जाए तथा उत्पादक क्षेत्रों मेें मिनी दाल मिल की स्थापना कराई जाए। किसानो को समय पर खाद बीज उपलब्ध कराया जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता द्वारा कृषि विभाग, कृषि अभियांत्रिकीय, रेशम, एमपी एग्रो, आत्मा परियोजना के उपस्थित मैदानी अमाले एवं अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ कृषक हितग्राहियों को दिलाये। मैदानी अमला अपने क्षेत्रीय भ्रमण के समय उक्त योजनाओ के हितग्राहियो का प्रारंभिक रूप से चयन कर संबंधित विभागो को प्रस्ताव प्रस्तुत करे तथा अपने आगामी महीने मे किए जाने वाले कार्यो का विवरण तैयार कर अपने संबंधित अधिकारियो के पास उपलब्ध कराएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो