scriptगैंगवार के आरोपी की चल संपत्ति कुर्क, दस्तावेज खंगाले | Attachment of movable property of gangwar | Patrika News

गैंगवार के आरोपी की चल संपत्ति कुर्क, दस्तावेज खंगाले

locationउमरियाPublished: Feb 25, 2020 10:46:54 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

खैरभार रेत खदान में दो माह पूर्व हुए गैंगवार में गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत का मामला

गैंगवार के आरोपी की चल संपत्ति कुर्क, दस्तावेज खंगाले

गैंगवार के आरोपी की चल संपत्ति कुर्क, दस्तावेज खंगाले

उमरिया. चंदिया थानान्तर्गत बंद पड़ी खैरभार रेत खदान में दो माह पूर्व हुए गेंगवार में गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं दो लोग घायल हो गए थे। मामले में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में निरीक्षण एम एल वर्मा थाना प्रभारी चंदिया द्वारा धारा 302, 307, 427, 294, 34 ताहि 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था। मामले में फरार आरोपी नीरज त्रिपाठी उर्फ भाई जी की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपए के ईनाम तथा पुलिस महा निरीक्षक शहडोल जोन शहडोल द्वारा 20- 20 हजार रूपये ेके ईनाम की घोषणा की गई थी। मुख्य आरोपी नीरज उर्फ भाई जी त्रिपाठी पिता ब्रम्हदत्त त्रिपाठी 38 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 विसहनी मोहल्ला चंदिया घटना दिनांक 13 दिसंबर 2019 से फरार था। जिसके नाम से चल, अचल संपत्ति कुर्क किए जाने हेतु न्यायालय जे एम एफसी उमरिया से उदघोषणा आदेश प्राप्त कर तामीली की गई थी। उदघोषणा अवधि के अंतर्गत मुख्य आरोपी के नहीं आने पर 22 फरवरी को फरार आरोपी नीरज त्रिपाठी उर्फ भाई जी की चल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश प्राप्त कर चंदिया से उसकी चल संपत्ति कुर्क की गई।
वाहनों की हुई कुर्की
बताया जाता है कि जिन वाहनो की कुर्की की गई है उसमें बुलेट दो पहिया क्रमाक 21 एम जे 0003 कीमत 1.50 लाख, जेसबी मशीन क्रमांक एमपी 54 डी ए 0231 कीमत 40 लाख, डंफर छ: पहिया क्रमांक एमपी 54 0205 कीमत 25 लाख, डंफर 10 पहिया एमपी 54 जी ए 0503 कीमत 40 लाख, फारच्यूनर कार बिना नंबर वाहन चेचिस नंबर एम बी जे जी ए , 3 जी एस 700374781 इंजन नंबर 1 जीडीए 123785 कीमत 40 लाख कुल एक करोड़ 86 लाख रुपए की संपत्ति शामिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो