scriptबदला मौसम का मिजाज: गरज लपक के साथ हुई तेज बारिश | Badla weather patterns: strong rains with thunder | Patrika News

बदला मौसम का मिजाज: गरज लपक के साथ हुई तेज बारिश

locationउमरियाPublished: May 09, 2021 11:27:55 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

नालियां हुई ओवरफ्लो

Badla weather patterns: strong rains with thunder

Badla weather patterns: strong rains with thunder

उमरिया. जिले में रविवार की दोपहार के बाद मौसम का मिजाज बदल गया और देखते ही देखते आसमानो में काले बादल छा गये। उसके बाद गरज लपक के साथ तेज बारिश शुरु हो गई। बारिश की वजह से वार्डों की नालिया ओव्हर फ्लो होने लगी। नालियों का कचरा सडक पर आ गया। तेज बारिश के दौरान बिजली व्यवस्था भी बाधित हुई। बारिश होने से वातावरण मे ठण्डक घुल गई, मौसम खुशुनमा हो गया। पाली जनपद के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज आंधी चलीं। उमरिया सहित कुछ स्थानो पर ओलावृष्टि होने की भी खबर है। पाली जनपद के घुनघुटी, बंधवाबारा, कांचोदर मे तेज बारिश हुई। इसी तरह नौरोजाबाद रेलवे-स्टेशन क्षेत्र व आस पास के गांव मे तेज आंधी-तूफान के साथ ओला गिरा है। हालांकि बारिश के कारण किसी भी प्रकार के जानमाल की नुकसान की खबर नहीं मिली है, लेकिन ओलों ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है। कई किसान ऐसे हैं, जिनकी फसल अभी खेतों में पड़ी है और बेमौसम की बारिश ने उनका सारा अनाज भिगाकर रख दिया। किसानों को इस बात की चिंता खाए जा रही है कि अगर इसी तरह बारिश और ओलों का कहर जारी रहा तो उनकी अन्य फसल प्रभावित हो सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो