scriptबांधवगढ़: बफर जोन में बंदूक व बारूद लेकर घूम रहे थे शिकारी | Bandhavgarh: Hunters were roaming with ammo in the buffer zone | Patrika News

बांधवगढ़: बफर जोन में बंदूक व बारूद लेकर घूम रहे थे शिकारी

locationउमरियाPublished: Nov 13, 2019 10:51:22 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

बांधवगढ़ नेशनल पार्क की टीम ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bandhavgarh: Hunters were roaming with ammo in the buffer zone

बांधवगढ़: बफर जोन में बंदूक व बारूद लेकर घूम रहे थे शिकारी

उमरिया. वन क्षेत्र में भरमार बंदूक, पोटाश सहित दूसरी अन्य सामग्री लेकर वन्य प्राणियों के शिकार करने की नियत से विचरण कर रहे चार शिकारियों को पार्क अमले ने गिरफ्तार किया है। शिकारियों की गिरफ्तारी कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया है। जिन शिकारियों की गिरफ्तारी की गई है वे सभी पाली थाना अंतर्गत आसपास के गांवों के बताए जा रहे है। बताया जाता है कि धमोखर बफर जोन अंतर्गत रायपुर वृत्त के सकरिया बीट स्थित मोहनी हार के आस-पास दो पहिया वाहन लेकर तीरथ पिता दीनबन्ध बैगा 23 वर्ष निवासी ग्राम गडरौल, शेरू पिता नानदाऊ बैगा 45 वर्ष निवासी ग्राम सांस, हरिलाल पिता मोहन बैगा 35 वर्ष निवासी ग्राम चिनकी, संतोष पिता दुलीचन्द बैगा 26 वर्ष निवासी ग्राम गडऱौला मंगलवार की देर रात लगभग 11 बजे शिकार के लिए वन्य प्राणियों की लोकेशन ले रहे थे। इसी दौरान स्थानीय मुखबिरों ने इसकी जानकारी पार्क अमले को दी। सूचना पर मौके में पहुंचे पार्क अमले द्वारा आरोपियों को धरदबोचा गया। धमोखर वन परिक्षेत्राधिकारी वी के श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर प्रकरण कायम किया गया है। जिन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। विदित हो कि पार्क से सटे वन क्षेत्रों में किसानों की फसल लगी हुई है। जिसके चलते खेत मे भारी संख्या में वन्य प्राणियों का आना-जाना लगा रहता है। जिसे लेकर क्षेत्र में शिकारियों का गिरोह व सक्रिय हो जाता है। पार्क अमले की गिरफ्त में आए उक्त आरोपी भी इसी उद्देश्य से बफर क्षेत्र में घूम रहे थे। पार्क अमले ने घेराबंदी कर शिकारियों को धर दबोचा। कार्यवाही में मुख्य रूप से वन परिक्षेत्राधिकारी वी के श्रीवास्तव के अलावा परिक्षेत्र सहायक तिहार सिंह, वन रक्षक शिव मंगल सिंह सहित वन श्रमिक मौजूद रहे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो