scriptबांधवगढ़ नेशनल पार्क : पनपथा बफर जोन में मृत मिला तेंदुआ शावक | Bandhavgarh National Park: Leopard cub found dead in Panapatha buffer | Patrika News

बांधवगढ़ नेशनल पार्क : पनपथा बफर जोन में मृत मिला तेंदुआ शावक

locationउमरियाPublished: Jan 23, 2020 12:37:15 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

मौके पर पहुंचा प्रबंधन, मौत का कारण जानने जांच के लिए भेजा गया सेम्पल

बांधवगढ़ नेशनल पार्क : पनपथा बफर जोन में मृत मिला तेंदुआ शावक

बांधवगढ़ नेशनल पार्क : पनपथा बफर जोन में मृत मिला तेंदुआ शावक

उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत पनपथा परिक्षेत्र के बीट खुसरिया के कक्ष क्रमांक आर.एफ.-192 में गस्ती के दौरान वनरक्षक एवं पेट्रोलिंग दल के सदस्यों को एक मादा तेन्दुआ शावक जिसकी उम्र एक वर्ष से कम थी मृत अवस्था में देखा गया। वनरक्षक द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना तत्काल भेजी गई एवं सूचना मिलने पर क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व विन्सेन्ट रहीम, प्रभारी उप संचालक अंकित पाण्डेय, उप वनमण्डलाधिकारी ताला ए.के. शुक्ला, वन परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा बफर व्ही.के. ज्योतिशि झुलना नाला के समीप पहाड़ी पर घटना स्थल पर पहुंचे एवं मौका निरीक्षण किया। मौके में शव के आसपास कोई ऐसे प्रमाण नहीं मिले जिससे तेंदुआ शावक की अप्राकृतिक मृत्यु होना प्रमाणित होता हो। तेंदुआ शावक के पैर के पंजे, पूंछ, मूंछ के बाल आदि सही सलामत पाए गए। शावक के शरीर में कहीं भी चोंट के निशान नहीं पाए गए। केवल शावक का आंख, मुंह, नाक क्षतिग्रस्त पाए गए जो किसी अन्य वन्यजीव द्वारा काटने या खाने के फलस्वरूप थे। मौके पर वन्यजीव सहायक शल्यज्ञ एवं अन्य वन्यजीव चिकित्सक को बुलाकर शव विच्छेदन क्षेत्र संचालक की उपस्थिति में कराया गया एवं मृत्यु के कारण के संबंध में विश्लेषण हेतु सेम्पल लिए गए। अधिकारियों के समक्ष शव जलाकर समस्त अवयवों सहित पूर्णत: नष्ट किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो