script

लापता बाघ शावक का नहीं मिला सुराग

locationउमरियाPublished: Jan 18, 2020 05:55:32 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क का मामला

Bandhavgarh: No clue found of missing tiger cub

लापता बाघ शावक का नहीं मिला सुराग

उमरिया. मानपुर अंतर्गत बांधवगढ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क के मशहूर ताला गेट के राजबहरा इलाके में अपना दबदबा कायम किए मादा टाइगर सोलो टी 42 को अपने 4 शावको के साथ क्षेत्र में सुरक्षित विचरण करते कई दिनों से देखा जा रहा था। इसे बच्चों के सांथ खुले जंगल मे विचरण करते देख पर्यटक भी खुश होते थे। लेकिन हाल ही में करीब 5 या 7 दिनों से अचानक बाघिन का एक तंदरुस्त शावक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। जिसे ढूंढने के लिए बाघिन बेचैन दिख रही है। सूत्रों की माने तो सोलो टी 42 बाघिन के शावकों की उम्र लगभग 13 माह के आस पास बताई जा रही है। जिसका एक शावक लापता हो जाने से बाघिन के पास बचे तीन शावकों के सांथ अपने लापता शावक की तलाश में इधर से उधर जंगल मे भटकते देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि लापता शावक की तलाश में चौकीदारों के सांथ वन अमला जंगल मे लगातार पैदल सर्च कर रहा है लेकिन खबर लिखे जाने तक गायब शावक का कहीं भी किसी तरह का सुराग नही लग सका। जिसे लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। माना यह भी जा रहा है कि नए वर्ष में बांधवगढ़ में काफी भीड़ जमा थी। इस दौरान शावक के साथ कोई घटना घटित हो गई हो। जिसे पार्क प्रबंधन जानबूझ कर छिपाने का प्रयास कर रहा हो। अब मामला उजागर होने के बाद दिखावे के लिए उसकी तलाश की जा रही है । बहरहाल कारण जो भी हो लेकिन बाघ शावक का इस तरह लापता होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं एक शावक के गुम होने के बाद बाघिन भी बेचैन है और वह तीन अन्य शावकों के साथ उसकी तलाश कर रही है। क्षेत्र में शावक के गुम होने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे लेकर निष्पक्ष जांच की बात भी कही जा रही है। इस संबंध में पर्यटन प्रभारी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बी सिंह ठाकुर का कहना है कि बाघ शावक की तलाश की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो