उमरिया

बांधवगढ़: जंगली हाथियों के उत्पात से दहशत में ग्रामीण

पार्क प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

उमरियाMay 31, 2020 / 10:30 pm

ayazuddin siddiqui

Bandhavgarh: Villagers in panic due to wild elephants

उमरिया. बांधवगढ़ नेशनल पार्क से लगे कई क्षेत्रों में इन दिनों जंगली हाथियों के आतांक से ग्रामीण दहशत में हैं। ये हाथी रात के समय झुण्ड के झुण्ड किसी एक गांव में घुसकर फसलों को फलदार वृक्षों को एवं घरों को धराशायी कर रहे है। खासकर आम एवं कटहल के पेड़ों को भारी मात्रा मे नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों का यह आरोप है कि पार्क प्रबंधन कुंभकरर्णीय नींद में सोया हुआ है। उक्त हाथियों से गांव सुरक्षित रहे, इसके लिए पार्क प्रबंधन कोई समुचित कदम नहीं उठा रहा है। लगभग एक सप्ताह से उक्त हाथियों का उत्पात जारी है। ये हाथी झुण्ड के झुण्ड रात को आते हैं। उत्पात मचाकर पुन: जंगल की ओर निकल जाते हैं। इन हाथियों की संख्या लगभग 40 बताई जा रही है। जो कि तीन से चार गु्रप मे बंटे हुए हैं। ये झुण्ड अलग-अलग पार्क के रेंजों में देखे जा सकते है। खासकर मगधी एवं ताला रेंजों के पास जहां पर पानी की उपलब्धता है वहां पर उन्हें सहजता से देखा जा सकता है। हालांकि उक्त हाथियों का दल पार्क प्रबंधन को भी परेशान कर रखा है। इस विषय पर धमोखर रेंज के रेंजर व्हीएस श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त हाथियों का दल एक सप्ताह से उत्पात मचा रखा है। इसके लिए पार्क प्रबंधन पूरी तरीके से सजग है गांव के लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। जिसके चलते रात को इनकी निगरानी की जाती है। रही बात जिन लोगों का नुकसान हुआ है उनका नुकसानी पंचनामा बनवाया जा रहा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.